1241 सहायक अभियंताओ का विभागो का बँटवारा स्वागत योग्य कदम
बिहार अभियन्त्रण सेवा संघ के पूर्व महासचिव डा सुनील कुमार चौधरी ने पथ निर्माण विभाग द्वारा 1241 अभियंताओ के विभाग बंटवारे पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे स्वागतयोग्य क़दम वताया है।उन्होने आगे कहा कि सरकार के इस कदम से बिहार मे हो रहे इन्फ्रास्टक्चर डेवलपमेंट को निश्चित रूप से गति मिलेगी।साथ ही उन्होने सभी विभागो द्वारा इन अभियंताओ की अविलंब पदस्थापन करने की जोरदार वकालत भी की।डा चौधरी ने छः साल मे केवल 1241 अभियंताओ की नियुक्ति को बिहार मे चल रहे निर्माण परियोजनाओ को टाइम ओवररन एवं कौस्ट ओवररन के बगैर पूरा करने के लिए नाकाफी बताया। उन्होने आगे बताया कि इन 1241अभियंताओ की नियुक्ति के बाबजूद 45 प्रतिशत से अधिक अभियंताओ के पद खाली है।अभियंता कार्य बोझ तले दबे हुए है।अतः अगर बिहार को विकसित राज्य के कतार मे खडा करना है तो निर्माण कार्यो को गति प्रदान करने हेतु अभियंताओ के खाली पडे पदो को अविलंब भरा जाय।साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाय कि हर वर्ष खाली पडे पदो के विरूद्ध बीपीएससी द्वारा परीक्षा लेकर अभियंताओ का पदस्थापन हो ताकि विडडडकास की गति को रफ्तार दिया जा सके।