विवि बचाओ संघर्ष मोर्चा ने मनाया संकल्प दिवस।
भ्रष्ट कुलसचिव व कुलपति के बर्खास्तगी तक आंदोलन रहेगा जारी।
3 दिसंबर से विवि मुख्यालय में अनवरत होगा आन्दोलन
दरभंगा भ्रष्ट कुलपति और कुलसचिव को बर्खास्त करने, पीजी 1st व 3rd का रिजल्ट जारी करने, पीजी 2nd व 4th में फॉर्म भरने व परीक्षा की तिथि जारी करने, wit के छात्राओ का सेमेस्ट परीक्षा लेने व हो चुके परीक्षा का परिणाम घोषित करने,कुलसचिव द्वारा बदले के भाव से किये जा रहे कार्य पर रोक लगाने सहित अन्य मुद्दों को लेकर आज विवि मुख्यालय स्थित बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के प्रतिमा के सामने संकल्प दिवस मनाया गया। साथ ही साथ कुलसचिव व कुलपति के बर्खास्त होने तक आन्दोलन को जारी रखने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर इनौस राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी, आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज, जिला सचिव मयंक कुमार यादव, जिला सह सचिव राजू कर्ण, पूर्व जिला सचिव विशाल कुमार माझी, जिला कमिटी सदस्य शाहबुद्दीन, गोलू सिंह, अभिनव सिंह, मोहम्मद नेयाज, अमित कुमार पासवान, जन अधिकार छात्र परिषद के विवि अध्यक्ष कुणाल किशोर पांडे, मोहम्मद तालिब सहित कई लोग शामिल थे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विवि लूट का अड्डा बन गया है। राजभवन के प्रत्यक्ष संरक्षण में पूरे बिहार में लूट चल रहा है। कुलपति दोषी पाए जाते है लेकिन बर्खास्तगी नही होती है। राज्य सरकार और राजभवन दोनों ने मिलकर उच्च शिक्षा को बर्बाद करने का काम किया है। वही दूसरी ओर मिथिला विवि के कुलपति और कुलसचिव ने छात्र-छात्राओं के जीवन से खिलवाड़ करने का काम किया है। पीजी 1st व 3rd का रिजल्ट अभी तक नही दिया गया है। पीजी 2nd व 4th में फॉर्म भरने व परीक्षा का तिथि जारी नही किया गया है। wit के छात्राओं का सेमेस्टर परीक्षा होने का कोई तय सीमा नही है।हो चुके परीक्षा का परिणाम घोषित नही हो रहा है।छात्र नेताओं में कहा कि जब तक मिथिला विवि के कुलपति व कुलसचिव की बर्खास्तगी नही होती है आंदोलन जारी रहेगा। 3 जनवरी से उन्हें कार्यालय में नही बैठने दिया जाएगा। साथ ही साथ अनवरत आंदोलन को जारी रखने का संकल्प लिया गया।