Breaking News

कोरोना गाइड लाइन के खिलाफ़ परीक्षा आयोजित कराने वाले अधिकारी पर करवाई हो – आइसा

कोविड 19 नियम का उलंघन कर रहा विवि प्रशासन।

कोरोना गाइड लाइन के खिलाफ़ परीक्षा आयोजित कराने वाले अधिकारी पर करवाई हो – आइसा

दरभंगा राज्य सरकार के दिशा निर्देश के बाद भी दूरस्थ शिक्षा निदेशालय द्वारा कोविद गाइड लाइन के खिलाफ परीक्षा आयोजित को लेकर आज आइसा जिला अध्यक्ष प्रिंस राज द्वारा कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपकर करवाई की मांग की है।

ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि बिहार में लगातार कोरोना विमारी बढ रहा है। राज्य सरकार ने बिहार के सभी शिक्षण संस्थानों में कर्मचारी व शिक्षक की 50 प्रतिशत उपस्थिति होने की बात कही है। जो लागू भी है। लेकिन दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के द्वारा राज्य सरकार के गाइड लाइन का उलंघन करते हुए परीक्षा आयोजित करवाया जा रहा है।जहा एक कॉलेज में लगभग 1200 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रही है। जहा कोविद से बचने के लिए कोई उपक्रम की व्यवस्था नही है। जिससे कभी भी कोरोना विस्पोट हो सकता है।

आइसा नेता ने कुलपति महोदय से मांग किया है कि कोरोना गाइड लाइन का उलंघन कर परीक्षा आयोजित कराने वाले अधिकारी पर करवाई की मांग की है। तथा परीक्षा में कोविद गाइड लाइन का पालन करवाने की भी मांग की है। आइसा नेता ने इसकी प्रतिलिपि कॉपी दरभंगा जिला पदाधिकारी को भी ईमेल के माध्यम से भेजा है।

 

Check Also

नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन जारी 

🔊 Listen to this   नौ दिवसीय मां श्याम नामधुन नवाह संकीर्तन महायज्ञ दूसरे दिन …