छात्रों के द्वारा मिथिलांचल बंद का सीपीआई ने किया सक्रिय समर्थन
दरभंगा छात्र संगठन एआईएसएफ, आइसा, जन अधिकार छात्र परिषद् के द्वारा विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष मोर्चा के बैनर तले कुलपति कुलसचिव हटाओ विश्वविद्यालय बचाओ अभियान के तहत स्नातक तृतीय खंड, स्नातकोत्तर प्रथम व द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित करने, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति-कुलसचिव के बर्खास्तगी की मांग सहित बिहार के उच्च शिक्षा को बचाने हेतु मिथिलांचल बंद का सीपीआई ने सक्रिय समर्थन किया। सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा, जिला कार्यकारिणी सदस्य ब्रज भूषण प्रसाद सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छात्रों के मिथिलांचल बंद में सीपीआई के कार्यकर्ता भी कंधे से कंधा मिलाकर मिथिलांचल बंद को सफल बनाएंगे। वही पार्टी कार्यकर्ता अपने झंडे के साथ बंद के दौरान छात्रों के साथ एकजुटता बनाए रखेंगे। उन्होंने कहा कि आंदोलन सिर्फ छात्रों का नहीं है बल्कि सभी मिथिलावासियो का है। उच्च शिक्षा, विश्वविद्यालय बचेगा तभी आने वाला पीढ़ी शिक्षित हो पाएगा।