पार्ट 3 रिजल्ट गड़बड़ी के खिलाफ एमएसयू का आमरण भूख हड़ताल कल से–
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के छात्र नेता अनीश चौधरी और नारायण मिश्रा के नेतृत्व में पार्ट 3 रिजल्ट में हुई गड़बड़ी और छात्रों को फैल करने के खिलाफ कल से आमरण भूख हड़ताल विश्वविद्यालय परिषर स्थित धरनास्थल पर शुरू किया जाएगा बताते चले की एमएसयू के आंदोलन के फलस्वरूप ही 31 दिसंबर को साइंस सब्जेक्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया लेकिन इसमें काफी छात्रों का रिजल्ट फ़ैल कर दिया गया हैं और छात्रों को कम अंक दिया गया हैं वहीं 3 दिन पूर्व कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया गया इसमें भी छात्रों फ़ैल तथा औसत अंक दे दिया गया हैं विश्वविद्यालय अंतर्गत किसी भी कॉलेज में शिक्षा ना के बराबर हैं कॉलेज सिर्फ आज डिग्री बांटने का काम करता हैं छात्र जैसे पढ़ाई पूरा कर परीक्षा में शामिल होते हैं और छात्रों का रिजल्ट फ़ैल कर दिया जाता हैं छात्रों को कम अंक दिया जाता हैं यहाँ तक की टोप्पर्स घोटाला भी विश्वविद्यालय के द्वारा किया जाता हैं छात्रों जानकर कर कम अंक दिया जाता हैं और फ़ैल कर दिया जाता हैं ताकि स्क्रूटिनी के नाम पर छात्रों अवैध वसूली किया जा सके छात्रों का रिजल्ट ख़राब होने का कारण ही स्क्रूटिनी हैं ताकि लाखों रुपया फायदा प्राइवेट एजेंसी को पंहुचा सके जब कॉलेज में पढ़ाई ही नहीं हैं तो छात्र कॉपी में लिखेंगे कैसे पहले शिक्षा दे फिर छात्रों को फ़ैल करें हम आंदोलन करने नहीं आएंगे लेकिन बिना शिक्षा छात्रों को फ़ैल करना कम अंक देना विश्वविद्यालय को इसका अधिकार नहीं देता हैं आमरण भूख हड़ताल कल दिन के 12 बजे से शुरू किया जाएगा जिसके समर्थन में दर्जनों छात्र भूख हड़ताल पर बैठ अपनी मांग मांगेंगे लोकतान्त्रिक पद्द्ति और कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार आंदोलन किया जाएगा हमारी मांग हैं की जो भी अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं उनका कॉपी का जांच फिर से किया जाए तथा शैक्षणिक गतिबिधियो को देखते हुए सभी छात्रों का रिजल्ट पास किया जाए जब तक सभी मांग पूरा ना हो जाए हमारा भूख हड़ताल अनिश्चितकाल के जारी रहेगा।