Breaking News

दरभंगा पुलिस को मिली बड़ी महत्वपूर्ण उपलब्धि कुख्यात अन्तरराज्यीय डकैती गिरोह का उद्भेदन एवं संलिप्त 08 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी

दरभंगा पुलिस की महत्वपूर्ण उपलब्धि
कुख्यात अन्तरराज्यीय डकैती गिरोह का उद्भेदन एवं संलिप्त 08 अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी

दरभंगा पुलिस के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में अलंकार ज्वेलर्स में दिनांक-09.12,2021 एवं शंकर लोहार चौक पर राज श्री ज्वेलर्स में दिनांक-05.11.2021 हुई लूट काण्ड में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर कांड का सफल उदभेदन करतें हुए पिस्टल मैगजीन, देशी कट्टा, जिन्दा कारतुस, मोटर साईकिल, मोबाईल सीम एव चॉदी का जेवर के साथ 08 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार ……………
दिनांक-09.12.2020 को नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में अलंकार ज्वेलर्स में करीब एक दर्जन हथियार बंद उपराधकर्मियों ने दिन दहारे प्रतिष्ठान के कर्मियों को हथियार के बल पर कब्जे में लेकर करीब 11.5 किलो सोना, हिरा के आभूषण एवं ढाई लाख रूपया नगद तथा शंकर लोहार चौक के राजश्री ज्वेलर्स में करीब 200 ग्राम सोना एवं 25 किलो चॉदी के आभूषण लूट लिया गया तथा गोलीबारी करते हुए फरार हो गये थे!
#उक्त घटना उदभेदन हेतु नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था। विशेष छापेमारी दल द्वारा कुल-26 अपराधकर्मियों को जेल भेजा गया तथा करीब 2.75 किलो सोना का आभूषण एवं करीब 30 लाख रूपया नगर भी बरामद किया गया था। उक्त काण्ड में 10 अपराधकर्मी फरार चल रहे थे। अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपुर, डॉ0 सुमित कुमार एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर, दरभंगा श्री कृष्णनन्दन के कुशल नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया था जिसमें अचंल पु0नि0 बहेड़ा, पवन कुमार सिंह, पु0अ0नि0 मुकेश कुमार, मंडल थानाध्यक्ष, बहेड़ी, पु0नि0 सत्य प्रकाश झा, थानाध्यक्ष, वि0वि0, पु0नि0 अखिलेश कुमार थानाध्यक्ष, बहादुरपुर, पु0अ0नि0 राकेश कुमार थानाध्यक्ष, नगर दरभंगा, जिला के तकनिकी शाखा के कर्मी रामबाबू राय, धनंजय कुमार, राजीव कुमार शामिल थे। तकनिकी शाखा के कर्मियों के द्वारा उनके गतिविधि पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। सूचना प्राप्त होते ही अपराधकर्मियों के गिरोह को बहेड़ी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर बॉध कोशी प्रोजेक्ट के पास अपराध की योजना बनाने की सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में टीम गठित की गयी जिसमें थानाध्यक्ष, बहेड़ी पु0अ0नि0 मुकेश कुमार मंडल एवं बहेड़ी थाना के पु0अ0नि0 सुनिता गुप्ता, स0अ0नि0 विजय कुमार सिंह, स0अ0नि0 अरविन्द कुमार एवं थाना सशस्त्र बल के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी एवं बरामदगी की गयी !
#पुलिस द्वारा अपराधकर्मियों से पूछ-ताछ से प्राप्त सूचना के आधार पर लूट कांड में शामिल निम्नलिखित अपराधकर्मियों की गिरफ़्तारी की गयी :-
1. रविन्द्र सहनी उर्फ रविन्द्र चौधरी, पिता-स्व0 मोतीलाल चौधरी, सा० सुरतपुर छतौना, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर!
2. अभिषेक कुमार यादव उर्फ हनी यादव, पिता-मनोज कुमार यादव, सा० विक्रमपुर बॉदे, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर!
3. बैजू कुमार, पिता-हरेराम सिंह, सा० गोसपुर, थाना-दलसिंसराय, जिला-समस्तीपुर!
4. आशुतोष कुमार उर्फ गोलू, पिता-राम रेखा प्रसाद, सा० मधईपुर, थाना-दलसिंसराय, जिला-समस्तीपुर!
5. अजय राय उर्फ महत्मा, पिता-स्व0 बिन्दु राय, सा० मुसेपुर, थाना-कल्याणपुर, जिला-समस्तीपुर!
6. मनोज कुमार राय, पिता-रामेश्वर राय, सा0 जितवारपुर, थाना-मुफ्फसिल, जिला-समस्तीपुर!
7. सुशांत मिश्रा उर्फ छोटू, पिता-प्रमोद मिश्रा, सा0 केराय, थाना-विभुतीपुर, जिला-समस्तीपुर!
8. राजन साह, पिता-उत्तम साह, सा0 गदियानी, थाना-मधुबनी, जिला-मधुबनी!

बरामद सामानो का विवरण –
1. पिस्टल मैगजीन के साथ-05 !
2. देशी कट्टा-02 !
3. जिन्दा कारतुस-35(7.65 एम0एम0) !
4. जिन्दा कारतुर-10(08 एम0एम0) !
5. मोटर साईकिल-03 !
6. मोबाईल सीम के साथ-12 !
7. चॉदी का जेवर-1,628 ग्राम !

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …