दरभंगा
दरभंगा news24live
सी एम कॉलेज, दरभंगा के स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग एवं बीबीए कोर्स के संयुक्त तत्वावधान में एक छात्र जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया,जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को एमबीए के क्षेत्र में उपलब्ध असीम संभावनाओं से अवगत कराना था।आईबीएम इंडिया में कार्यरत कुमार आदित्य ने विषय-विशेषज्ञ के रूप में छात्रों को विस्तृत जानकारी दी।
ज्ञातव्य है कि आदित्य बीटेक करने के बाद आईआईएम, इंदौर से एमबीए किया।उन्होंने कहा कि आज के ग्लोबल युग में करने के लिए छात्रों के पास अपार संभावनाएं उपलब्ध हैं,पर सफलता सच्ची लगन एवं कठिन परिश्रम से ही मिलती है।कार्य के प्रति सच्ची निष्ठा तथा उचित मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है।अच्छे कॉलेजों से एमबीए करने के लिए कठिन परीक्षा उत्तीर्ण करना पड़ता है, जिसमें करीब पांच लाख छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष शामिल होते हैं,पर इतनी बड़ी संख्या में छात्र डरे नहीं,बल्कि सही दिशा में आत्मविश्वास के साथ पढ़ाई करें तो सफलता अवश्य मिलेगी।
कार्यक्रम में वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो डी पी गुप्ता, बीबीए समन्वयक प्रो एस सी मिश्रा,बीसीए समन्वयक डा अशोक कुमार पोद्दार, विभागीय शिक्षक प्रो बी एन मिश्र,डा वासुदेव साहु,डा दिव्या शर्मा,प्रो ललित शर्मा,प्रो रितिका मौर्य,प्रो मीनू कुमारी सहित एक सौ से अधिक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो ललित शर्मा ने किया।
भवदीय अध्यक्ष, वाणिज्य विभाग सी एम कॉलेज,दरभंगा