Breaking News

 73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत राज रामभद्रपुर के द्वारा झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन मुखिया चन्द्रशेखर झा उर्फ कन्हाई झा के नेतृत्व में

73वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर ग्राम पंचायत राज रामभद्रपुर के द्वारा झंडोतोलन कार्यक्रम का आयोजन मुखिया चन्द्रशेखर झा उर्फ कन्हाई झा के नेतृत्व में ग्राम विकास समिति प्रांगण में तथा मंच संचालन हरिओम झा के द्वारा किया गया। झंडोतोलन के पश्चात बच्चो के द्वारा देश भक्ति गीत, भाषण और कविता की भी प्रस्तुति हुई। कक्षा आठवीं की छात्रा लक्ष्मी कुमारी के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा और नशामुक्ति से जुड़ी कुरीति के खिलाफ, पायल कुमारी की मिथिला पेंटिंग, शिखा कुमारी की कोरोना की ढाल और ज्योति की जल जीवन हरियाली व पर्यावरण प्रदूषण से लड़ने को लेकर पोस्टर ने सबका मन मोहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुखिया चन्द्रशेखर झा ने कहा कि लोगो की मूलभूत रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं को पंचायत के हरेक नागरिक तक पहुंचाने का जो मेरा संकल्प है उसे मैं आगामी पांच वर्षो में हर जन तक पहुंचाने का काम करूंगा। उन्होंने मुख्य रूप से सड़क किनारे फैली गंदगी और कागज में खुले में शौच मुक्त घोषित पंचायत को धरातल पर पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त पंचायत को बनाने को लेकर पूर्ण सहयोग की अपेक्षा की। साथ ही कोविड के नियमों का पालन कर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सरपंच हरिकांत झा ने कहा कि माननीय मुखिया जी के द्वारा जो संकल्प है उसको शत प्रतिशत पालन हेतु मैं हरसंभव सहयोग दूंगा और न्याय के क्षेत्र में रामभद्रपुर पंचायत को शीर्ष पर ले जाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी।
पैक्स अध्यक्ष  अशोक कुमार झा ने कहा कि वर्षो से बंद पड़े रामभद्रपुर पैक्स को किसान के हित में संचालित करने की जो जिम्मेवारी मुझे जनता ने दी है मैं उसको अपने अंतिम सांस तक पूरा करने को तत्पर रहूंगा।
इस अवसर पर सभी वार्डो के वार्ड सदस्य, पंच, उपसरपंच बालेश्वर ठाकुर, अरुणा देवी, ममता देवी, मदनकिशोर झा, गणेश दास, तरुण मंडल, रिशु , रामलखन झा, लक्ष्मी झा, मुरारी, कृष्णा कुमार, मिंकु सिंह, मनोज सिंह, रंजीत सिंह, राजीव चौधरी, छोटू, सुदर्शन, मुन्नू, सूरज, ईश्वर, दीपक समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …