दरभंगा सी एम कॉलेज में तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 26 नवंबर से
प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में हुई तैयारी की समीक्षा बैठक
दिव्यांगजनों के मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं का मूल्यांकन एवं हस्तक्षेप विषयक कार्यशाला में शामिल होंगे एक सौ प्रतिभागी
कार्यशाला केंद्र सरकार के भारतीय पुनर्वास परिषद् ,नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त
स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग,सी एम कॉलेज, दरभंगा तथा भारतीय स्वास्थ्य,शोध एवं कल्याण संघ(आईएएचआरडब्ल्यू), हिसार,हरियाणा के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में दिनांक 26 से 28 नवंबर के बीच तीन दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन होगा।दिव्यांगजनों के मानसिक स्वास्थ्य की समस्याओं का मूल्यांकन एवं हस्तक्षेप विषयक राष्ट्रीय कार्यशाला में अधिकतम एक सौ प्रतिभागी शामिल होंगे। कार्यशाला की तैयारी की समीक्षा हेतु आज प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई,जिसमें प्रोफेसर नथुनी यादव, आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ जिया हैदर,संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ आर एन चौरसिया,आयोजन सचिव डॉ विजयसेन पांडे,संयुक्त सचिव डॉ एकता श्रीवास्तव तथा प्रधान सहायक बिपीन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ विजयसेन पांडे ने बताया कि कार्यशाला में साधनसेवी के रूप में डॉ नीरज कुमार वेदपुरिया, मनोचिकित्सक,पारस हॉस्पिटल,पटना बीजभाषण करेंगे।प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद की अध्यक्षता में आयोजित उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुरेंद्र कुमार सिंह उपस्थित होंगे। कार्यशाला के संयोजक एवं मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष डॉ नथुनी यादव ने बताया कि कार्यशाला में केंद्रीय मनोचिकित्सा संस्थान,रांची के प्राध्यापक डॉ ज्वायदीप, आर आर एस कॉलेज, मोकामा के मनोविज्ञान- प्राध्यापक एवं मनोचिकित्सक डॉ रंजन कुमार,यू पी कॉलेज,पूसा के मनोविज्ञान प्राध्यापक डॉ दीपक भारद्वाज ने सेमिनार में साधनसेवी के रूप में आने की स्वीकृति प्रदान की है। कार्यशाला के सहसंयोजक डॉ मोहम्मद जिया हैदर ने बताया कि दिनांक 28 को समापन समारोह में मुख्य अतिथि तथा साधनसेवी के रूप में बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग के राज्य आयुक्त(दिव्यांगजन) डॉ शिवाजी कुमार उपस्थित होंगे।
प्रो नथुनी यादव, अध्यक्ष,मनोविज्ञान विभाग, सी एम कॉलेज,दरभंगा