महागठबंधन प्रत्याशी की जीत के लिये सभी घटक दलों ने कसी कमर
सांप्रदायिक ताकतों को मिथिला में रोकना है तो उदय शंकर यादव के पक्ष में वोट करे जनप्रतिनिधि
दरभंगा महागठबंधन के सभी घटक दलों की बैठक सीपीआई जिला कार्यालय में सीपीआई के जिला सचिव नारायण जी झा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सभी घटक दल सीपीआई, राजद, सीपीआई एम, भाकपा माले के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में महागठबंधन समर्थित राजद के प्रत्याशी उदय शंकर यादव को जिताने व पूरे मिथिला में सांप्रदायिक उन्माद फैलाने वाले तत्वों को रोकने की ठोस रणनीति बनाई गई। वही सभी त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि व नगर निगम, नगर पंचायत, नगर परिषद निकाय के जनप्रतिनिधियों से मिलकर वाम जनवादी एकता को मजबूत करते हुये महागठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में जुझारू जनसंपर्क अभियान चलाकर प्रत्याशी को विजय बनाएं की रणनीति बनी। वहीं बैठक में नेताओं ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपने हक-हकूक की आवाज सदन में बेहतर तरीके से उठाने के लिए महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार उदय शंकर यादव के पक्ष में मतदान करना होगा। वाम जनवादी पाटी जब-जब मजबूत हुई है तब-तब पंचायती राज व्यवस्था मजबूत हुआ है। सभी इकाइयों के जनप्रतिनिधियों के लिए वाम जनवादी ताकत ही इस देश में लड़ी है। अभी जो भी भक्ता जनप्रतिनिधियों को मिल रहा है वह वाम जनवादी संघर्ष का ही देन है। आगे भी जुझारू तरीके से जनप्रतिनिधियों के लिए संघर्ष करते हुए उन्हें भत्ता के बदले वेतन का प्रबंध करवाया जाएगा। इस बार बेहतर मौका है कि जनप्रतिनिधि एकजुट होकर संप्रदायिक ताकतों के खिलाफ मतदान करें। वही सबसे शिक्षित सुयोग प्रत्याशी उदय शंकर यादव को विजय बनावे। वही महागठबंधन के नेताओं ने कहा कि भाजपा एनडीए गठबंधन इस चुनाव को व्यापार बना दिया है। लगातार भाजपाइयों के द्वारा जनप्रतिनिधियों को खरीदने का कोशिश किया जा रहा है। हम लोग उसे बता देना चाहते हैं कि हमारे जनप्रतिनिधि चंद पैसों पर अब बिकेगा नहीं सभी लोग भाजपा के जनप्रतिनिधि विरोधी रवैया को जानती है। वह उसके चरित्र से वाकिफ है।
बैठक में सीपीआई नेता राजीव कुमार चौधरी, राजद जिला अध्यक्ष उमेश राय, सीपीएम जिला सचिव अविनाश कुमार ठाकुर ‘मंटू’, जिला सचिव मंडल सदस्य दिलीप भगत, भाकपा माले नेता केसरी यादव, सीपीआई नेता रामचंद्र साह, विश्वनाथ मिश्र, वरुण कुमार झा, मोहम्मद राजा, हर्षवर्धन सिंह, रत्नेश कुमार आदि उपस्थित थे।