डेलाइट एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट दरभंगा एसोसिएट ऑफिस का हुआ उद्घाटन
उच्च व टेक्निकल शिक्षा के लिए छात्रों की पूरी फीस देगा डेलाइट एजुकेशन
दरभंगा खान मार्केट मौलागंज के डर्वी इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल कंप्यूटर क्लास में डेलाइट एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के दरभंगा एसोसिएट ऑफिस का उद्घाटन संस्थान के चेयरमैन शैलेंद्र कुमार, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर नवाज शरीफ, सीपीआई नेता व मुखिया संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, वरिष्ठ दंत चिकित्सक इम्तियाज जावेद, दंत चिकित्सक व रेवढा मुखिया मोहम्मद सफीउल्लाह, सलमान अख्तर, मोहम्मद नजिउल्लाह, समाजसेवी अरशद सिद्दीकी, शरद कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य छात्रों को प्राइवेट यूनिवर्सिटी के मकड़जाल से बचाना है। ट्रस्ट किसी भी छात्र और छात्रा का किसी भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में नामांकन नहीं कराता और ना ही उन में नामांकन लेने की सलाह देता है। ट्रस्ट छात्रों का एडमिशन केवल सरकारी यूनिवर्सिटीज में ही कराता है। ट्रस्ट का मकसद समाज में सभी को पढ़ाई का हक दिलाना और महंगी उच्च शिक्षा को स्कूली शिक्षा की तरह फ्री कराना है। देश का जो छात्र 10वीं या 12वीं पास कर गया है और 50% अंक प्राप्त है और वह किसी भी कोर्स में एडमिशन लेना चाहता है तो ट्रस्ट बिना जाति बिना धर्म और समुदाय देखें उस बच्चे की कॉलेज फीस की पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार है। ट्रस्ट अपने इस मिशन ‘पढ़ेगा इंडिया बढ़ेगा इंडिया’ को फैलाने के लिए पूरे देश में एसोसिएट और कोऑर्डिनेटर बना रहा है। इसी कड़ी में आज दरभंगा के शिक्षाविद व डर्बी इंस्टिट्यूट ऑफ स्किल कंप्यूटर क्लासेज के डायरेक्टर मोहम्मद नजिउल्लाह को दरभंगा एसोसिएट के डायरेक्टर बनाया है गया है। मौके पर मोहम्मद नजिउल्लाह ने कहा कि ट्रस्ट आपके रहने और परीक्षा शुल्क को छोड़कर आपकी शिक्षा में हर प्रकार की मदद करता है। आपको जो भी कोर्स में जाना है किसी भी राज्य में पढ़ना है आपको दोनों चीजों को चुनने की पूरी आजादी पर कॉलेज अलॉटमेंट का फैसला बोर्ड के मेंबर आपकी काउंसलिंग के बाद करते हैं। हमारा ट्रस्ट किसी भी छात्र-छात्राओं को किसी भी प्राइवेट यूनिवर्सिटी में नामांकन नहीं कराता है। इस तरह की यूनिवर्सिटी में नामांकन कराऐ हुऐ छात्रों की कोई मदद नहीं करता है। बस जो छात्र गरीबी के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं उसके मंजिलों को उड़ान देना ही इस चैरिटेबल ट्रस्ट का मुख्य उद्देश है। दरभंगा क्षेत्र में यह चैरिटेबल ट्रस्ट गरीब छात्रों के लिए एक बड़ा मददगार साबित होगा। मौके पर रेवढा मुखिया मोहम्मद सफीउल्लाह ने घोषणा किया है कि इस चैरिटेबल ट्रस्ट में हमारे पंचायत क्षेत्र के जो भी मेधावी छात्र टेक्निकल कोर्स में नामांकन कराएंगे उसके रहने खाने का प्रबंध मेरे द्वारा किया जाएगा। मौके पर दरभंगा जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव सरफराज अनवर, नाजिया हसन, समाजसेवी मोहम्मद उमर, मोहम्मद इकरामुल, मोहम्मद अशरफ, शाहबाज, अभिषेक कुमार, मोहम्मद शाहबाज करीम खान ‘मयूर’ सहित जिला के कई शिक्षाविद व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
*द्वारा:-डर्वी इन्स्टिट्यूट आफ स्किल्स*