छातापुर में एक निजी स्कूल के उद्घाटन में पहुंचेंगे मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू

छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय स्थित संकल्प इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय का शुभारम्भ 20 अप्रैल बुधवार को दिन के 2 बजे होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में छातापुर विधायक सह बिहार सरकार के वन , पर्यावरण, एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू शामिल होंगे। जिनके द्वारा स्कूल का विधिवत रूप से उद्घाटन किया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए संकल्प इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय के फाउंडर व डायरेक्टर अमित कुमार ने कहा कि उनके द्वारा पूर्णिया में संकल्प इंस्च्यूट चलाकर कई प्रतिभावान छात्रों को उचित मार्गदर्शन देने का कार्य किया जाता रहा है। जबकि लॉक डाउन में उनके द्वारा अपने शैक्षणिक संस्थान को अपने पैतृक गांव छातापुर में लाकर शैक्षणिक सेवा यहां शुरू करने का कार्य किया गया। जिसके तहत महीनों यहां सुविधा देकर कई प्रतिभावानों को तराशने का कार्य किया गया। जिसके बाद छातापुर के नोनिहालों को भी बेहतर सुविधा देने की बात मन मे आई। जिसको लेकर उन्होंने संकल्प इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय नामक शैक्षणिक संस्थान को भी अपने संस्थान के साथ चलाने का निर्णय लिया। जिसका नाम संकल्प इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय दिया गया है। जिसका विधिवत उद्घाटन मंत्री श्री नीरज कुमार बबलू द्वारा आज 20 अप्रैल को किया जाना है। इधर, मंत्री श्री बबलू ने छातापुर के पत्रकार संजय कुमार भगत से पूछे जाने पर बताया कि वे छातापुर में खुल रहे संकल्प इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal