Breaking News

एनसीसी कैडेट ने बिहार पुलिस (ट्रैफिक )के साथ हायाघाट के पुलिस चेक पोस्ट एवं चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी का कर्तव्य निभाया

एनसीसी कैडेट ने बिहार पुलिस (ट्रैफिक )के साथ हायाघाट के पुलिस चेक पोस्ट एवं चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की जिम्मेदारी का कर्तव्य निभाया


बिहार पुलिस के साथ एनसीसी कैडेट ने ट्रैफिक रूल एंड सिग्नल का प्रशिक्षण प्राप्त किया। ट्रैफिक रूल एंड रेगुलेशन के जानकारी के अभाव में आजकल ज्यादा दुर्घटनाएं होती है। एनसीसी छात्रों ने ट्रैफिक पुलिस का काम बहुत उत्साह से अपना कर्तव्य निभाया एवं सड़क पर चलने वाले वाहन एवं यात्रियों को ट्रैफिक नियम की जानकारी दीया। सीएटीसी सेकंड का यह नौवां दिन है। एनसीसी कैडेट्स को ट्रैफिक गेम के माध्यम से यातायात के नियमों का प्रशिक्षण दिया गया। गेम में एनसीसी कैडेट ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट अशोक कुमार यादव के द्वारा एनसीसी कैडेट्स कैसे अपना कैरियर आर्म्ड फोर्सेज में बना सकते हैं । इसके बारे में विस्तार पूर्वक अपना वक्तव्य रखा। कैडेट्स ने ध्यान पूर्वक व्याख्यान को सुना। इस कैंप मैं एनसीसी पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने भी एनसीसी छात्रों से रूबरू हुए और कहां छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास एनसीसी कैंप की ट्रेनिंग के माध्यम से होता है। इस कैम्प में विभिन्न स्कूल एवं कॉलेज से एनसीसी पदाधिकारी सहायक प्राध्यापक लेफ्टिनेंट डॉक्टर नरेश कुमार, सेकंड ऑफिसर शबाना खातून, थर्ड ऑफिसर मुकेश कुमार पासवान,थर्ड ऑफिसर पंकज कुमार गुप्ता , थर्ड ऑफिसर मोहम्मद संजील ने भी कैंप में प्रशिक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों की जानकारी दिए। इस कैंप के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल अजय सिंह एवं प्रशासनिक पदाधिकारी के आर रेडी के कुशल नेतृत्व में सभी कार्यक्रमों का सफल संचालन हो रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान सेना के सूबेदार मेजर, ट्रेनिंग जेसीओ, एनसीओ आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …