Breaking News

आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं, टीबी मुक्त मधुबनी बनायें

आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं, टीबी मुक्त मधुबनी बनायें

टीबी उनन्मूलन को लेकर मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

मधुबनी टीबी मुक्त अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित वर्ष 2025 तक टीबी मुक्त मधुबनी की परीकल्पना को साकार करने मे निरंतर प्रयासरत है इसी को लेकर सोमवार को एएनएम सभागार में मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.बैठक के दौरान उपस्थित एसटीएस को निर्देश दिया गया कि प्राइवेट नोटिफिकेशन बढ़ाने का निर्देश दिया गया साथ ही सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर बलगम कलेक्शन करने का निर्देश दिया गया. एसीएमओ डॉ आर के सिंह ने कहा राज्य प्राप्त निर्देशानुसार टीबी मुक्त अभियान के तहत जिले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है. जिसके तहत राजनगर प्रखंड के कोईलख को समय सीमा निर्धारित कर टीबी मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. जिसमें प्रतिदिन आशा के द्वारा गृह भ्रमण किया जा रहा है. वही उक्त हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को सोमवार को पोर्टबल एक्सरे मशीन व ट्रूनट मशीन उपलब्ध कराई गईं. जिससे अब सैंपल जांच की व्यवस्था केंद्र पड़ ही होगी.बताया अभियान के तहत घर घर सर्वे, बलगम जाँच,जागरूकता कार्यक्रम, टीबी रोगियों के परिवार जन एवं संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों की स्क्रीनिंग आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.साथ ही सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना जैसी विभिन्न योजनाओं से टीबी रोगियों को लाभान्वित किया जा रहा है.

आमजन का सहयोग जरूरी :

सीडीओ डॉक्टर जीएम ठाकुर ने बातया टीबी मुक्त मधुबनी के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है टीबी मुक्त मधुबनी के लिए आम जनों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है आप सभी से अपील है कि इस मुहिम में सहयोग करें आओ मिलकर हाथ बढ़ाएं. टीबी मुक्त मधुबनी बनाए

निक्षय पोषण योजना

निक्षय पोषण योजना के तहत सभी अधिसूचित उपचारित टीबी के रोगियों उपचार अवधि तक 500 रूपये तक पोषण सहायता राशि दी जा रही है. इसके लिए टीवी रोगी जिस चिकित्सा संस्थान से उपचार ले रहे हैं अपनी बैंक का डिटेल दे कर निक्षय पोर्टल में अपडेट कर निक्षय पोषण योजना का लाभ ले सकते हैं.
टीबी (क्षयरोग) के लक्षण:

• लगातार 3 हफ्तों से खांसी का आना और आगे भी जारी रहना
• खांसी के साथ खून का आना
• छाती में दर्द और सांस का फूलना
• वजन का कम होना और ज्यादा थकान महसूस होना
• शाम को बुखार का आना और ठंड लगना
• रात में पसीना आना

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …