दरभंगा घाट पर हुआ योग का आयोजन

घाट पर हुआ योग का आयोजन


दरभंगा  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत *घाट पर योग* कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा के हराही पोखर के समीप आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी राजीव रौशन, विधायक अलीनगर मिश्रीलाल यादव, उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस, नगर आयुक्त कुमार गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी स्पर्श गुप्ता के द्वारा आसमान में गुब्बारा छोड़कर किया गया।
इस अवसर पर योग गुरु रौशन उपाध्याय द्वारा विभिन्न प्रकार के योगासन से उपस्थित सभी को योगाभ्यास कराया गया। जिनमें ताड़ासन, भुजंगासन, अर्धचक्रासन, हस्तपादासन, उत्तानपादासन, सर्वांगासन। श्वांस अभ्यास व प्राणायाम के अंतर्गत अनुलोम- विलोम, कपाल भाँति व हस्त्रिका की जानकारी दी गयी।
उन्होंने बताया कि योग किस प्रकार मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है और मानसिक स्वास्थ्य आपके भौतिक शरीर पर किस प्रकार सकरात्मक प्रभाव डालता है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के करोड़ों लोग मां गंगा पर अपने जीवन के लिए आश्रित हैं, मगर आज पवित्र नदी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है।
उन्होंने सभी को यह शपथ दिलाई कि “भारत के नागरिक के रूप में, मैं शपथ लेता हूं कि- गंगा के घाट को साफ रखूंगा, गंगा को स्वच्छ रखने के लिए लोगों को प्रेरित करूंगा, गंगा में कूड़ा-कचरा व पॉलिथीन नहीं डालूंगा, गंगा में नहाते हुए साबुन का प्रयोग नहीं करूंगा, गंगा में कपड़ा धोते वक्त डिटर्जेंट का प्रयोग नहीं करूंगा।”
इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी मो. रिजवान अहमद एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

 

Check Also

चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन

🔊 Listen to this चार दिवसीय जिला खेल महोत्सव हुआ समापन   दरभंगा  चार दिवसीय …