अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् दरभंगा द्वारा आयोजित निशुल्क प्रशिक्षण कैंप सर्जना निखार शिविर में प्रशिक्षण ले रहीं छात्राओं को योगाभ्यास करवाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गोपालजी ठाकुर ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा की आज संपूर्ण विश्व आठवां अंतराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है जिससे भारत की सनातन संस्कृति का परचम स्थापित हुआ है। कोरोना के इस दौर में योग लोगों के लिए जीवन का हिस्सा बन गया है। सर्जना निखार जैसे शिविर का हमारे संसदीय क्षेत्र में आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में निर्णायक भूमिका साबित होगी।
एम. आर. एम. महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ रुपकला सिंहा ने कहा की योग भारत के द्वारा विश्व को दिया गया एक ऐसा ज्ञान है जिससे लोग स्वस्थ जीवनयापन को प्राप्त कर सकते हैं। योग सभी तरह के मानसिक विकार को दूर करने में रामबाण की तरह प्रभावी है।
प्रदेश सह मंत्री पूजा कश्यप ने कहा की योग सभी लोगों के लिए उपयोगी है। यह सभी तरह के संकीर्ण सीमाओं को तोड़कर मानवमात्र को जोड़ने का काम करती है।
योग प्रशिक्षक आर. बी. ठाकुर ने कहा की योग हमारी चेतना को विकसित करती है जिससे हमें जीवन में भौतिक और आध्यात्मिक सफलता की प्राप्ति में आसानी होती है।
विभाग प्रचारक राजाराम जी ने कहा की योग को को दिनचर्या से जोड़ने की जरूरत है जिससे हम सब स्वस्थ जीवनशैली के आदी बने।
विभाग प्रमुख विनोदानंद झा सर ने कहा की योग के जरिये संपूर्ण विश्व भारत की महान संस्कृति से अवगत हुआ है और विश्व में लोगों को भारत को लेकर रुचि बढ़ी है।
नगर अध्यक्ष अमृत झा सर ने कहा कि मनोविज्ञान की दृष्टि से देखे तो योग हमारी क्षमता को बढ़ाने का काम करती है जिससे हम किसी भी काम में अपना सौ प्रतिशत योगदान दे सकते हैं।
योग प्रशिक्षक रौशन उपाध्याय ने भ्रामरी प्राणायाम के बारे में विस्तार से चर्चा कर अभ्यास करवाया।
इस अवसर पर जिला संयोजक हरिओम झा, विभाग संयोजक उत्सव पराशर, नगर मंत्री सूरज ठाकुर, नगर सह मंत्री अमित शुक्ला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कौशल झा, राष्ट्रीय कला मंच संयोजक सुमन सिंह, अनिमा, वैष्णवी कुमारी, आस्था, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, दीपशिखा, अंजली, आनन्द, स्नेहा , शिवानी सहित दर्जनों सहयोगी उपस्थित थे।