सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्गदर्शन जरूरी : एसडीएम स्पर्श गुप्ता
लहेरियासराय , रहमगंज , बैंकर्स कॉलोनी अवस्थित एड ब्लेंड स्मार्ट कोचिंग संस्थान में छात्र छात्राओं के द्वारा होन योर टोन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा समसायिक मुद्दों पर पीपीटी प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विभिन्न विषयों पर विचार रखा गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दरभंगा सदर , एसडीएम स्पर्श गुप्ता का स्वागत संस्थान की निदेशिका रागिनी कुमारी के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया । कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के द्वारा ग्लोबल वार्मिंग , आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , कचरा एवं अपशिष्ट प्रबंधन , कोविड 19 एवं भारत की आर्थिक नीति , वन्यजीव संरक्षण आदि विषयों पर छात्र छात्राओं के द्वारा प्रस्तुति दिया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सदर एसडीएम श्री स्पर्श गुप्ता ने कहा कि आधुनिक तकनीक के इस्तेमाल से आज शिक्षा ग्रहण करना काफी आसान हो गया है । आज के भागदौड़ भरे जिंदगी में छात्रों को विपरीत से विपरीत स्थिति में भी अपना आत्मविश्वास बनाये रखना चाहिए । उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती बुद्धिजीवियों की धरती रही है । यहां एक से एक महान विभूतियों का जन्म हुआ है । इस मिथिला भूमि का सेवा करने का जो मुझे अवसर प्राप्त हुआ है उसके लिए मैं खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ । यहां के बच्चों में अपार क्षमतायें है , अगर इन्हें सही मार्गदर्शन मिले तो ये सफलता के सभी मुकामों को हासिल कर सकते है । अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर संस्थान के बच्चों के बीच अपने अनुभवों को साझा करने आये एसडीएम दरभंगा सदर श्री स्पर्श गुप्ता का संस्थान की निदेशिका रागिनी कुमारी ने धन्यवाद व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं को जब पता चला कि उनके बीच आईएएस श्री स्पर्श गुप्ता आ रहे हैं तो उनके खुशी का ठिकाना नहीं रहा । कार्यक्रम के अंत में प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं में से प्रथम तीन छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि एसडीएम के द्वारा पुरुष्कृत किया गया । प्रथम स्थान पर शाम्भवी रॉय , द्वितीय स्थान पर सैय्यद हबीब एवं तृतीय स्थान पर अनन्त कुमार रहे । कार्यक्रम में संस्थान के तसनीम फातमा , विद्यासागर यादव , संजय कुमार चौधरी , सुमित कुमार , राहुल राज , दीपक कुमार , अंकित रॉय , मनोज कुमार रॉय सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी मौजूद रहें ।
कुमार शिवांग
निदेशक