पदस्थापित शिक्षक के नियोजन में फर्जीवाड़ा का लगा आरोप छातापुर – सुपौल से सोनू कुमार भगत की रिपोर्ट

पदस्थापित शिक्षक के नियोजन में फर्जीवाड़ा का लगा आरोप


छातापुर प्रखंड क्षेत्र के सरस्वती पुर वार्ड नंबर 01 निवासी बजरंग दल के जिला मंत्री मुकेश यादव ने डीएम व जिला शिक्षा पदाधिकारी सुपौल को लिखित आवेदन देकर छातापुर प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मेहता मंडल टोला सोहटा में पदस्थापित शिक्षिका  अर्चना कुमारी पति दिनेश प्रसाद  पर फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नोकरी करने का आरोप लगाया है ।  मामला शिक्षक नियोजन में फर्जीवाड़ा से जुड़ा हुआ है । अधिकारी को दिए गए आवेदन में जिला मंत्री श्री यादव ने आरोप जाहिर करते बताया है कि प्राथमिक विद्यालय मेहता मंडल टोला सोहटा में पदस्थापित शिक्षका अर्चना कुमारी पति दिनेश प्रसाद कटहरा वार्ड नंबर 07 जिला सुपौल का स्थायी निवासी नहीं है । अर्चना कुमारी वास्तव में उषा देवी पति दिनेश प्रसाद यादव ग्राम कटहरा वार्ड नंबर 07 का स्थायी निवासी हैं । कहा है कि उषा कुमारी दूसरे अर्चना कुमारी के प्रमाण पत्र पर पंचायत शिक्षक के पद पर फर्जी ठंग से प्राथमिक विद्यालय मेहता मंडल टोला सोहटा प्रखंड छातापुर में कार्यरत हैं । उषा देवी पति दिनेश प्रसाद यादव ,पंचायत कटहरा  प्रखंड छातापुर के वार्ड नंबर 07 के आंगन बाड़ी सेविका के रूप में वर्षो से कार्यरत रहकर सरकारी मानदेय का लाभ भी प्राप्त की है । इतना ही नहीं ग्रामीण बैंक छातापुर में  आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 122 के नाम से खाता ऐसी का संचालन भी किया जा चुका है । आरोप में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि कटहरा पंचायत के वार्ड नंबर 07 के मतदाता सूची में प्रथम बार वर्ष 2000 में हाट संख्या 125 के  केंद्र संख्या 368 पर नियोजन से संबंधित पूर्व में भी छातापुर थाना कांड  संख्या 175 / 15 से  अर्चना कुमारी बेल पर है । इधर सूचना अधिकार के द्वारा प्राप्त मैट्रिक के एसएलसी अर्चना कुमारी पिता दिनेश प्रसाद माता मालती देवी ,ग्राम  चंदोरा थाना बेना जिला नालंदा उत्क्रमित है ।जिसका रोल कोड 7203 क्रम संख्या 0623 वर्ष 2005 पंजीयन  संख्या 72 -31/06503 वर्ष 2003 दर्ज है । आवेदक ने दिए गए आवेदन में मतदाता सूची की छाया प्रति , इपीआईसी की छायाप्रति , सूचना अधिकार द्वारा प्राप्त शेक्षणिक प्रमाण पत्रो की कि छायाप्रति , टीईटी सार्टिफिकेट की छायाप्रति संलग्न कर सभी शेक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई की मांग किया है।

कहते हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी :-

इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दिए गए आवेदन के आलोक में आवेदन कर्ता द्वारा लगाए गए आरोप की जांच बिहार बोर्ड से कराई जायेगी , मामला फर्जीवाड़े पाए जाने पर उक्त शिक्षिका के विरुद्ध विधिवत सम्मत कार्रवाई की जाएगी ।

Check Also

भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने अपना नामांकन पत्र किया दाखिल 

🔊 Listen to this भच्छी से पैक्स अध्यक्ष पद के लिए सामाजसेवी कालीचरण यादव ने …