Breaking News

बारिश से किसानों को मिला लाभ धान की बुआई करने में जुटे किसान छातापुर सुपौल से सोनू कुमार भगत की रिपोर्ट

बारिश से किसानों को मिला लाभ धान की बुआई करने में जुटे किसान

छातापुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार की सुबह से क्षेत्र में हो रहे मूशलाधार बारिश से किसानों की खेत में हरियाली छाने लगी है। अभी किसानों की खेत में धान की बुआई जोड़ों पर चलनी पहले दिन से ही शुरू हो गई है। लोग दिन भर अपने खेत में धान की फसल की बुआई करने में लगे हैं। कई किसान बारिश के दौरान ही ट्रैक्टर से खेत की जुताई व कादो कराई कार्य करते हुए धान रोपनी कार्य मे जुट गये है। कई खेतों में महिलाएं धान रोपनी गीत गाकर रोपाई कार्य करने में जुटे हुये है। क्षेत्र के किसानों ने बताया कि दलहन की फसल नष्ट होने के बाद लोग फिर से अपने खेतों को तैयार कर घान की फसल लगाने में जुट गए हैं। मगर लगातार इस तरह से पानी हुई तो धान की भी फसल पानी में डूबने का डर है। देखते हैं इस बार कुदरत किसानों की किसानी करने में साथ देती है कि नहीं। फिलहाल बारिश किसानों के लिए अमृत का कार्य कर रही है। छातापुर सदर पंचायत के किसान महेंद्र शर्मा ने कहा कि मंगलवार की सुबह से शुरू हुई मूसलाधार बारिश किसानों के लिए काफी लाभप्रद है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …