कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी हुआ गाइडलाईन
दरभंगा- नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 एक तरह का संक्रमण वायरस है, जिसका संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के जरिए खांसने या छीकने, नजदीकी व्यक्तिगत के संपर्क से यथा- छूने, हाथ मिलाने या किसी संक्रमित वस्तु या सतह को छूने या फिर बिना हाथ धोए अपने नाक, मुंह या आंखों को छूने से फैलता है।
कोरोना वायरस संक्रमण का सामान्य लक्षण है बुखार, खांसी, साँस लेने में तकलीफ, सिर दर्द या बार-बार छींकना।
स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु गाइड लाइन जारी किया गया है, जिसमें क्या करें, क्या न करें से अवगत कराया गया है।
क्या करें के अंतर्गत- *खाँसते और छींकते समय अपने मुंह को रुमाल/ टिश्यू पेपर अथवा मुड़े हुए कोहनी से ढकें*। अच्छी तरीके से नियमित अंतराल पर अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर अथवा साबुन से बहते पानी से हाथ को रगड़कर साफ़ करें। यदि आप में कोरोना वायरस के लक्षण दिखे तो 14 दिनों तक लोगों के संपर्क में नहीं आए तथा भीड़-भाड़ वाली जगह से दूर रहें तथा लोगों से कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें। उपयोग के पश्चात टिश्यू पेपर को बंद कूड़ेदान में ही फेंके एवं बाद में इसे जला दें अथवा गहरे गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढक दें।
यदि आप में कोरोना वायरस के लक्षण (बुखार, खांसी या सांस लेने में तकलीफ) है तो सर्जिकल मास्क का उपयोग करें एवं अविलंब स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें एवं नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान रखें।
क्या न करें के अंतर्गत- संक्रमित व्यक्ति अपने मुंह, नाक एवं आंख को छूने के बाद, जब तक हाथों को साफ नहीं करते हैं तब तक किसी सामान को नहीं छुऐं। अनावश्यक हाथ नहीं मिलाए और विशेषकर मेटल युक्त सामग्रियों को बेवजह छूने से परहेज करें*। संक्रमित व्यक्ति इस्तेमाल किये गए टिशू पेपर एवं मास्क को इधर-उधर ना फेंके सार्वजनिक स्थलों पर बिल्कुल ही नहीं थूकें।
कोरोना से संबंधित विशेष जानकारी के लिए *टोल फ्री नंबर-1800-180-5145 या 104 पर* संपर्क किया जा सकता है। साथ ही दूरभाष संख्या-0522-2230006,2230009 एवं 2616482 पर संपर्क किया जा सकता है।