Breaking News

सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वर्द्धित अंतर वेतन राशि के भुगतान हेतु सरकार को भेजी गई माँग विवरणी

सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के वर्द्धित अंतर वेतन राशि के भुगतान हेतु सरकार को भेजी गई माँग विवरणी

दरभंगा
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा द्वारा दिनांक 01. 04. 2017 से 29. 02. 2020 तक की अवधि में सेवानिवृत्त व मृत शिक्षकों तथा शिक्षकेतर कर्मियों के छठे से सातवें वेतनमान में वर्धित अंतर उपादान एवं अनुपयोगिक अर्जित अवकाश नकदीकरण राशि के बकाए की मांग विवरणी का व्यक्तिवार गणना कर शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निदेशक डॉ रेखा कुमारी को भेजा गया है।
कुलसचिव प्रो मुश्ताक अहमद ने बताया कि भेजी गयी मांग विवरणी की राशि 47,58,39, 192/- रुपए निदेशक के माध्यम से बिहार सरकार से शीघ्र विमुक्त करने का आग्रह किया गया है, ताकि उक्त कर्मियों को शीघ्र भुगतान किया जा सके।
ज्ञातव्य हो कि कई पेंशनधारियों के द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में याचिकायें भी दायर की गई हैं। यदि सरकार से राशि मिल जाती है तो याचिकाओं के निष्पादन में भी सुविधा होगी तथा कोर्ट केस में भी कमी होगी। कुलसचिव ने बताया कि यदि सरकार के द्वारा उक्त राशि विमुक्त कर दी जाएगी तो विश्वविद्यालय तत्परता के साथ सभी लाभार्थियों का भुगतान सुनिश्चित करेगी।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …