डीएम ने किया पुअर होम का निरीक्षण
दरभंगा, जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा पुअर होम में चल रहे आई हॉस्पिटल, डेंटल क्लिनिक, आयुर्वेद योगा केन्द्र(जो संचालित नहीं है), सृजन मिथिला पेंटिंग एवं वहाँ पर चल रहे सभी कार्यों का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा पुअर होम में चल रहे दोनों विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया। बताया गया कि पुअर होम परिसर में 2 विद्यालय संचालित किए जाते हैं, जिसमें एक मूक बधिर विद्यालय एवं दूसरा नेत्रहीन विद्यालय है।
बताया गया कि नेत्रहीन विद्यालय में 58 तथा मुक्त बधिर विद्यालय में 39 बच्चे नामांकित हैं। वहाँ उपस्थित पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्यालय भवन का रंग रोगन एवं मरम्मति कराने हेतु कार्यपालक अभियंता (भवन) को पत्र लिखा गया है।
इस अवसर पर सहायक निदेशक (सामाजिक सुरक्षा) नेहा कुमारी व पुअर होम के प्रशासनिक अधिकारी
उपस्थित थे।