Breaking News

दरभंगा डी.ई.ओ ने किया कुशल युवा कार्यक्रम सेन्टर के संचालकों के साथ बैठक

डी.ई.ओ ने किया कुशल युवा कार्यक्रम सेन्टर के संचालकों के साथ बैठक

दरभंगा. जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा के सभागार में जिला नियोजन पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी, दरभंगा की अध्यक्षता में सभी कुशल युवा कार्यक्रम सेन्टर के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला नियोजन पदाधिकारी द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के संचालकों को कुशल युवा कार्यक्रम आवेदकों का प्रतिमाह 50 आवेदकों का निबंधन कराने का लक्ष्य दिया गया।
ज्ञातव्य हो कि दरभंगा जिला में कुल 44 केन्द्र संचालित हैं।
बैठक में सभी कुशल युवा कार्यक्रम सेन्टर को निर्देशित किया गया कि अपने केन्द्र के नजदीक प्लस टू विद्यालय में कैंप लगाकर सभी योग छात्र-छात्राओं को कुशल युवा कार्यक्रम हेतु ऑनलाइन करना सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत बिहार के न्यूनतम दसवीं पास युवाओं को भाषा (हिंदी/अंग्रेजी) एवं व्यवहार कौशल तथा बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान का प्रशिक्षण दिया जाता है।
उक्त बैठक में प्रबंधक, जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र विकास कुमार एवं सहायक प्रबंधक ब्रह्म प्रकाश सहित सभी जिला कुशल प्रबंधक उपस्थित थे।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …