जल शक्ति अभियान के नोडल पदाधिकारी ने किया जिले का भ्रमण
जल- जीवन- हरियाली अभियान को बताया अत्यंत उपयोगी*
दरभंगा, जल शक्ति अभियान – कैच दी रेन कैंपेन के तहत संजीव शंकर, मुख्य नोडल पदाधिकारी सह संयुक्त सचिव, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार एवं उनके दल के द्वारा दरभंगा जिला में बैठक एवम् क्षेत्रीय भ्रमण किया गया। जल संचयन पर चर्चा दिनांक 30 जून 22 को अतिथि सभागार के मीटिंग हॉल में की गयी | बैठक में जिला पदाधिकारी, दरभंगा राजीव रौशन , उप विकास आयुक्त, दरभंगा एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे | बिहार में चल रहे जल – जीवन – हरियाली के तहत विभिन्न अवयवों पर भी चर्चा की गई।
दिनांक 1 जुलाई 22 को शंकर द्वारा जिला के संबंधित अधिकारियों के साथ क्षेत्र भ्रमण किया गया | केवटी प्रखंड के ननौरा पंचायत में अमृत सरोवर के अन्तर्गत चल रहे तालाब जीर्णोधार को देखा गया | उन्होंने इसे बहुत ही उपयोगी बताया साथ ही ग्रामीणों से सवांद भी किया। ग्रामीणों द्वारा बताया गया की सभी ग्रामीण मिलकर इस तालाब को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देते है |
सिंहवाड़ा प्रखंड के सिंहवाड़ा उत्तरी पंचायत में जीविका दीदी की नर्सरी का भ्रमण किया गया, उन्होंने पर्यावरण की दृष्टि कोण से इस प्रयास को बहुत ही सराहनीय बताया |
हनुमाननगर प्रखंड के गढ़ौला पंचायत में पौधारोपण, सिनवार पंचायत में पुराने कुएं का जीर्णोधार, गौरबौराम के गौरामंसिंह पंचायत में तालाब का भी निरीक्षण किया गया। श्री संजीव द्वारा बताया गया कि सरकारी तंत्र के साथ साथ सभी जल संचयन संरचनाओं के सतत विकास के लिए जन भागीदारी का विशेष महत्व है एवं इस दिशा में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाना जरूरी है.