सुपौल डीएम कौशल कुमार ने किया छातापुर प्रखण्ड कार्यालय का निरीक्षण
सुपौल डीएम कौशल कुमार शुक्रवार को छातापुर प्रखण्ड कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बाल विकाश परियोजना, कार्यालय समेत अन्य विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण कर विभिन्न दस्तावेजों का अवलोकन किया तथा विधि व्यवस्था की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने योजना संचालन के निमित अग्रिम लेने वाले को समय कार्य को गति देने की बात कही। इसके साथ ही बिभिन्न विभागों के कर्मियों को अग्रिम राशि से जुड़े रजिस्टर का सही से मेंटेन करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि केश बुक व एडवांस रजिस्टर मेंटेन की स्थिति ठीक नही है, बाद बांकी इस प्रखण्ड की सभी कार्य
ठीक दिखा। केश बुक व एडवांस रजिस्टर को लेकर बीडीओ को भी आवश्यक निर्देश कार्य को गति देने के निमित दी गई है। बताया कि कार्य की समीक्षा के तहत 15 दिन बाद फिर निरीक्षण कार्य कार्य की समीक्षा की जाएगी। मौके पर त्रिवेणीगंज एसडीएम शेख जेड हसन, बीडीओ रितेश कुमार सिंह, सीओ उपेंद्र प्रसाद, सुजीत वर्मा, पीओ कोशल राय आदि समेत अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
Check Also
• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन
🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …