सभी लंबित परीक्षा परिणाम को जल्द प्रकाशित करें विश्वविद्यालय: एम एस यू

मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय प्रवक्ता नीरज भारद्वाज के नेतृत्व में कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि स्नातक खंड 2 के पूर्व प्रकाशित परीक्षा परिणाम में जितनी भी त्रुटियां पायी गयी उसको अगले पांच दिनों में सुधार कर पुनः प्रकाशित किया जाय। शीघ्र ऐसा अगर नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में मिथिला स्टूडेंट यूनियन के द्वारा जोरदार आंदोलन किया जायेगा इस बाबत मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय कॉलेज जिला प्रभारी अनिश चौधरी ने कहा की हर बार की तरह इस बार भी खंड 2 के छात्रों को परीक्षा परिणाम के नाम पर लॉली पॉप दिखा दिया गया है, अंक पत्र में अंक की भारी गड़बड़ी देखने को मिली है, बहुत से छात्रों को सभी विषयो में अनुपस्थित कर के परिणाम जारी किया गया है। मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष संदीप कुमार यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय जान बूझ कर हर बार परिणाम गलत जारी करती है, जिस वजह से छात्रों को विश्वविद्यालय भाग दौर करना पड़ता है। विश्वविद्यालय के पास छात्रों का सही से डाटा उपलब्ध नही है। जैसे तैसे करके परिणाम जारी कर रही है। जिससे इस विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्रों का भविष्य अंधकारमय है। मौके पर एम एल एस एम कॉलेज से छात्रसंघ अध्यक्ष दिवाकर मिश्रा, एवं विनित कुमार, निवास कुमार, सचिन कुमार, सुभम कुमार, राहुल कुमार झा, अमन कुमार, रवि रंजन कुमार साथ ही दर्जनों छात्र उपस्थित थे.
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal