Breaking News

स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह व अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन को लेकर मंत्रियों से मिला प्रतिनिधिमंडल

स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह व अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन को लेकर मंत्रियों से मिला प्रतिनिधिमंडल

इन आयोजनों को यादगार बनाने के लिए हर संभव मदद का मंत्रियों ने दिलाया भरोसा।

विद्यापति सेवा संस्थान के तत्वावधान में चालू वर्ष के नवंबर महीने की 6, 7 एवं 8 तारीख को आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व के स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह एवं अमेरिका में 22-23 दिसंबर को आयोजित हो रहे 20वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों को लेकर विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू के नेतृत्व में संस्थान के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा, श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार व पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री सी पी ठाकुर से पटना स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल में समारोह के कार्यकारी स्वागताध्यक्ष प्रजेश कुमार झा, अमेरिका में 20वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन के आयोजन की सूत्रधार माला झा, संस्थान के कार्यालय सचिव सह मीडिया संयोजक प्रवीण कुमार झा एवं कोषाध्यक्ष डा गणेश कांत झा शामिल थे। मंत्रियों से मुलाकात के दौरान स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह एवं अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के विभिन्न पहलुओं पर गहन विमर्श किया गया।
जानकारी देते हुए संस्थान के महासचिव डा बैद्यनाथ चौधरी बैजू ने बताया कि स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर अनेक अप्रकाशित धरोहर पांडुलिपियों के प्रकाशन के साथ ही आम पाठकों के पहुंच से बाहर हो रही धरोहर साहित्य सामग्रियों के प्रकाशन सहित मिथिला पेंटिंग एवं मिथिला की धरोहर कलाकृतियों के प्रदर्शन पर आने वाले खर्च के वहन के लिए सरकारी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि इस अभूतपूर्व आयोजन को यादगार बनाने के लिए नेताओं ने हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
मुलाकात के दौरान कला संस्कृति व युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन झा ने जानकारी दी कि दिसंबर महीने की 22 व 23 तारीख को अमेरिका में आयोजित होने वाले 20वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों के लिए सरकार की ओर से सांस्कृतिक यात्रा का प्रस्ताव उन्होंने केंद्र सरकार के पास भेज दिया है और इसका सकारात्मक नतीजा आने का उन्हें पूरा भरोसा है। प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्रालय के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के समक्ष भी मिथिला से अमेरिका की सांस्कृतिक यात्रा की स्वीकृति का प्रस्ताव रखने का अनुरोध किया। इस पर उन्होंने परिषद के समक्ष रखे जाने वाले प्रस्ताव के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श करते हुए जल्दी ही अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध परिषद के अध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे से मुलाकात कर इस बावत आगे की कार्यवाही करने का प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया।
वहीं उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मश्री डा सीपी ठाकुर एवं श्रम संसाधन मंत्री जिवेश कुमार ने भी अपने-अपने स्तर से संस्थान के प्रस्तावित प्रस्ताव को सरकार के समक्ष पुरजोर तरीके से रखने का आश्वासन दिया।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …