छात्र-संघ चुनाव करवाने को लेकर एमएसयू करेगा आंदोलन–
आंदोलन में हुए समझौते से मुकर रहा हैं विश्वविद्यालय
मिथिला स्टूडेंट यूनियन के विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष संदीप कुमार और जिला कॉलेज प्रभारी अनीश चौधरी ने एलएनएमयू कुलपति को ज्ञापन सौंम्प कहा हैं की वर्ष 2020 से कॉलेज और विश्वविद्यालय में छात्र-संघ चुनाव बंद कर दिया गया हैं छात्र संघ चुनाव होने का उद्देश्य हैं की पढ़े लिखें नौजवान महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक तमाम छोटे बड़े मुद्दों पर गहन चिंतन करें छात्रों की आवाज को विश्वविद्यालय तक पहुंचाएं लेकिन एक साजिस के तहत विश्वविद्यालय ने इस चुनाव को फिर से बंद कर दिया जिस कारण आज एक बार फिर से छात्रों का पढ़ाई का सत्र अनियमित कर दिया गया हैं कॉलेज विश्वविद्यालय मानो डिग्री बांटने का अड्डा बन गया हो जहाँ पर आज छात्रों को सही से डिग्री भी नहीं दिया जा रहा हैं कॉलेज में शैक्षणिक गतिबिधि पूर्णत ठप बैठा हुआ हैं कुछ ही दिनों बाद विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में नेक ग्रेडिंग होने वाला है इसमें छात्र संघ की अहम भूमिका होती है इस सब को देखते हुए जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव होना बहोत जरुरी हैं पूर्व में भी आंदोलन के दौरान हम लोगों ने छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग रखी थी विश्वविद्यालय द्वारा बताया गया था जो कुलाधिपति को छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर पत्र लिखा जा रहा है जबकि विश्वविद्यालयों को वह पत्र का छाया प्रति हम लोगों को देना था लेकिन अभी तक विश्वविद्यालय द्वारा कॉपी नहीं दिया गया है और ना ही पत्र लिखी हैं कि छात्र संघ चुनाव का घोषणा विश्वविद्यालय जल्द से जल्द करें अगर अविलम्ब छात्र-संघ चुनाव नहीं करवाया जाता हैं तो हम लोग पूर्व की तरह ही हजारों की संख्या में विश्वविद्यालय में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.