Breaking News

Darbhanga गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने किया विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक  

गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव ने किया विधि-व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक


दरभंगा, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर सभागार में अपर मुख्य सचिव, गृह-सह-निगरानी विभाग, बिहार सरकार  चैतन्य प्रसाद की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था, अपराध नियंत्रण आदि से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में सर्वप्रथम अपर मुख्य सचिव द्वारा कब्रिस्तान घेराबंदी एवं मंदिर चाहरदिवारी निर्माण, विधि व्यवस्था, भूमि विवाद, अभियोजन स्वीकृति, स्पीडी ट्रायल, सम्प्रदायिक घटनाओं की रोकथाम, सी.सी.ए. के मामलों के अनुश्रवण, गंभीर एवं जघन्य कांडों का त्वरित विचारण, पुलिस थाना, ओ.पी., पुलिस केन्द्र के लिए भूमि की उपलब्धता, यातायात की समस्या व यातायात थानों से जुड़े मामलें एवं चेक पोस्ट, क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पुलिस पेट्रोलिंग, पैदल गश्ती, जी.पी.एस. अधिष्ठापन, एस.सी./एस.टी. अपराध से जुड़े मामले, वारंट, गिरफ्तारी, कुर्की-जब्ती की स्थिति, गम्भीर कांडो का त्वरित अनुसंधान, अपराध नियंत्रण हेतु निरोधात्मक कार्रवाई, प्रभारी गश्ती की व्यवस्था, कारा में बंद अपराधियों की निगरानी, द.प्र.स. के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की संयुक्त बैठक का नियमित संचालन एवं सुने गये मामलों का पंजी में संधारण आदि विषय की समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को विषयवार लंबित कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। बैठक में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक को माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट में शत्-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया गया।
बैठक में सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को भूमि विवाद से संबंधित मामले का नियमित सुनवाई कर यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी को अपने स्तर से भूमि विवाद से संबंधिम मामलें का नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने सभी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को नियमित रूप से शनिवारीय बैठक आयोजित कर भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। किसी कारण वश शनिवार को बैठक नहीं होने पर रविवार को बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
अपर मुख्य सचिव द्वारा बैठक में उपस्थित संबंधित पदाधिकारी को सड़क दुर्घटना पर नियंत्रण हेतु रणनीति बना कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में जिलाधिकारी राजीव रौशन, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार, उप विकास आयुक्त अम्रिषा बैंस, अपर समाहर्त्ता-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी राजेश झा “राजा”, अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर स्पर्श गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी, बेनीपुर शम्भू नाथ झा, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल संजीव कुमार कापर, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय/लाइन/ट्रैफिक, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, अभियोजन पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …