एक से सात अगस्त तक हड्डी और जोड़ रोगियों में जागरूकता के लिये चलाया जायेगा अभियान
आईओए की ओर से जीवन रक्षा के लिये दिया जायेगा प्रशिक्षण
पांच अगस्त को कर्पूरी चौक से दोनार चौक तक आयोजित की जायेगी मैराथन दौड़
दरभंगा. इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के तत्वावधान में एक से सात अगस्त तक हड्डी और जोड़ के रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसके मद्देनजर मिथिलांचल ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के द्वारा इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के ‘थीम इच वन सेव वन’ (हर एक के द्वारा एक जान की रक्षा) और इस बार के मिशन ‘सड़क दुर्घटनाओं में घायल लोगों की रक्षा’ के तहत पूरे एक सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य दुर्घटनाग्रस्त लोगों के जीवन की रक्षा करना है. ट्रेनिंग प्रोग्राम में कम से कम 500 लोगों को ट्रेंड किया जाएगा, ताकि ससमय लोगों के जीवन को बचाया जा सके. कार्यक्रम के संयोजक डॉ गौरी शंकर झा ने बताया कि डॉ दिलशाद अनवर के नेतृत्व में पांच अगस्त को मैराथन दौड़ कर्पूरी चौक से दोनार चौक तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान बेला पब्लिक स्कूल में चार अगस्त और माउंट समर स्कूल में छह अगस्त को बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग आयोजित की गई है, जिसमें डॉ ओम प्रकाश ट्रेनर के रूप में भाग लेंगे.
जानकारी नहीं होने के कारण हो जाती मौत
चिकित्सकों ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद जानकारी के अभाव में लोगों की जान चली जाती है. अगर तुरंत प्राथमिक उपचार किया जाय तो जान बचायी जा सकती है. इसे लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यक्ता है. इसके मद्देनजर पूरे सप्ताह कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, ताकि अधिक से अधिक लोगों को शुरूआती चिकित्सकीय सहायता के बारे में बताया जा सके. इसके अलावा सड़क दूर्घटना से बचाव के लिये प्रशिक्षित किया जायेगा. कहा कि इस अभियान में आमजनों की सहभागिता जरूरी है, ताकि अधिकांश लोगों तक यह जानकारी पहुंच सके. कहा कि इस परिस्थिति से बचाव के लिये ट्रेफिक नियम का अनुपालन जरूरी है. इस प्रकार अधिकांशत: होने वाले एक्सीडेंट से बचाव किया जा सकता है.
लाखों बच्चों को दी जायेगी ट्रेनिंग
चिकित्सकों ने बताया कि आईएमए ने निश्चय किया है की सप्ताह के दौरान पूरे देश में डेढ़ लाख लोगों को जीवन रक्षा की ट्रेनिंग दी जाएगी. मिथिलांचल ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन ने इस दौरान 300 से अधिक स्कूली बच्चों और 200 आम नागरिक खासकर ड्राइवर, ट्रैफिक पुलिस एवं गार्ड को जीवन रक्षा की ट्रेनिंग का लक्ष्य रखा है. वहीं सप्ताह के दौरान सभी हड्डी रोग विशेषज्ञ अपने क्लीनिक में इस कार्यक्रम से संबंधित जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे. मौके पर आईओए के अध्यक्ष डॉ आर के प्रसाद, सचिव डॉ प्रवीण कुमार, डॉ आर बी खेतान, डॉ राधिका रमन, डॉ दिलशाद अनवर, डॉ आसिफ इक़बाल कामाली, डॉ अब्दुल्ला, डॉ आर एस पंडित आदि उपस्थित थे.