सुरक्षा की ओर बढ़ाएं कदम- प्रीकॉशनरी डोज अवश्य लगवाएं
-जिले के सभी प्रखंडों में शुरू हुआ साप्ताहिक कोरोना टीकाकरण अभियान
-560 सत्र स्थल पर चला अभियान, 1 लाख लोगों को वैक्सीन देने का रखा लक्ष्य
-स्कूलों में वैक्सीनेशन से छूटे हुये किशोरों को दी जायेगी प्राथमिकता
मधुबनी
जिला में अधिक से अधिक लोगों को टीकाकृत करने के लिये गुरुवार से साप्ताहिक महाअभियान की शुरुआत की गई . यह अभियान आगामी 13 अगस्त तक चलाया जायेगा. विदित हो कि इस दौरान रविवार के अलावा दो दिन सरकारी छूट्टी के कारण अवकाश रहेगा. बाकी सातों दिन अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. हालांकि विभाग की ओर से स्कूली बच्चों को अधिक से अधिक टीकाकृत करने पर जोर दिया जायेगा. वहीं अन्य लोग भी निकट के केन्द्र पर जाकर कोरोनारोधी डोज ले सकते हैं. सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि इस अभियान के तहत 1 लाख लोगों को टीकाकृत करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिये सभी बीइओ, पीएचसी प्रभारी व संबंधित अधिकारी को ड्यू लिस्ट भेज दी गई है. बताया कोरोना से पूर्णतः सुरक्षा के लिए तीसरा ( प्रीकॉशनरी) डोज अवश्य लगवाएं। गुरुवार को अभियान 560 सत्र स्थलों पर शुरू किया गया। टीकाकरण के लिए धार्मिक गुरुओं के साथ बैठक कर तथा मस्जिदों से इमाम के द्वारा अपील भी करायी गई । .
सिविल सर्जन ने महाअभियान को सफल करने का दिया निर्देश-
साप्ताहिक महाभियान को लेकर सिविल सर्जन ने कर्मियों को कई निर्देश दिये. इसमें बचे हुये लोगों को प्लानिंग के आधार पर टीकाकृत करने को कहा. इसके लिये सभी कर्मियों को अपने- अपने क्षेत्रों में टारगेट के आधार पर काम करने को कहा गया. इस संबंध में शाम को बैठक कर अभियान के अनुश्रवण का निर्देश दिया, ताकि टीकाकरण अभियान का सफलतापूर्वक कार्यान्वयन किया जा सके.
प्रीकॉशन डोज की अवधि सिर्फ छह माहः
सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने कहा कि कोरोना टीका की तीसरी यानी प्रीकॉशन डोज की अवधि पहले नौ माह थी, लेकिन अब उसे घटाकर छह माह कर दी गई है। यानी कि आपने कोरोना टीके की दो डोज समय पर ले चुके हैं तो तीसरी डोज अब दूसरी डोज लेने की तारीख से छह महीने के बाद ही आप ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि काफी लोग दो टीका लेने के बाद निश्चिंत हो गए हैं। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। तीसरी डोज लेने के बाद ही आपके टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी होगी।
जिले में अब तक 53 लाख लोगों को दिया गया कोविड का टीका –
जिले में अब तक 53 लाख 17 हजार 165 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जिसमें 28 लाख 19 हजार 80 लोगों ने प्रथम डोज का टीका लिया है. वहीं 22 लाख 44 हजार 345 ने दूसरा डोज व एवं 2 लाख 53 हज़ार 740 लोगों ने बूस्टर डोज ले ली है. वहीं 12 से 14 वर्ष उम्र के 1,88,463, 15 से 17 वर्ष के 3,36,093, 18 वर्ष से 44 वर्ष के 27,79,250, 45 से 60 वर्ष के 9,37,985 तथा 60 वर्ष से ऊपर के 9,12,773 लोगों को टीका लगाया जा चुका है. डीआइओ डॉ एसके विश्वकर्मा ने बताया कि शेष बचे हुये लोगों को कोरोना से बचाव के लिये टीकाकृत करने के लिये चार से 13 अगस्त तक साप्ताहिक महाअभियान चलाया जायेगा. वैक्सीन लेने के लिये निकट के टीका केन्द्र पर जाकर संपर्क किया जा सकता है.