Breaking News

दरभंगा विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों को एआइएसएचइ में पंजीकृत कराने का आदेश

विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों को एआइएसएचइ में पंजीकृत कराने का आदेश

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यलाय, दरभंगा के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने शनिवार को पत्र जारी करके विश्वविद्यालय के सभी अंगीभूत और संबद्ध महाविद्यालयों को अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (एआइएसएचइ) की वेबसाइट www.aishe.nic.in पर सत्र 2021-22 के लिए दिनांक 20 दिसंबर, 2022 की शाम पांच बजे तक पंजीकृत कराने के साथ ही आंकड़ा ई-प्रपत्र (वेब डीसीएफ) में अपलोड करने का आदेश दिया है। साथ ही दिनांक 20 दिसंबर, 2022 को ही इस आशय की जानकारी मेल के माध्यम से लोकसूचना कार्यालय की इमेल- आइडी pio@lnmu.ac.in पर भेज देने का अनुरोध किया है। ताकि, इसकी जानकारी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना को दी जा सके। कुलसचिव ने शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, पटना के सचिव के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि एआइएसएचइ वेबसाइट शिक्षा मंत्रालय का उपक्रम है। इसकी विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.aishe.nic.in पर उपलब्ध है।

*एआइएसएचइ के लिए विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी बने डॉ. मो. जिया हैदर
दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी कर विश्वविद्यालय के आइक्यूएसी के निदेशक डॉ. मो. जिया हैदर को अखिल भारतीय उच्चतर शिक्षा सर्वेक्षण (एआइएसएचइ) के सत्र 2021-22 के लिए विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया है। इस अधिसूचना में इस बात का उल्लेख किया गया है कि विश्वविद्यालय लोकसूचना कार्यालय के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर इस कार्य में उनकी मदद करेंगे। डॉ. मो. जिया हैदर के एआइएसएचइ के लिए विश्वविद्यालय नोडल पदाधिकारी बनने पर विश्वविद्यालय के मीडिया सेल प्रमुख डॉ आर एन चौरसिया, पूर्ववर्ती छात्र संघ सचिव डॉ दिवाकर झा, प्रो पी भंजन, डॉ. गंगेश कुमार झा, डॉ. राजीव कुमार, अमृत कुमार झा व अन्य ने बधाई दी है।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …