ओरिएंटल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दरभंगा में अन्तरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस मनाया गया।
प्रधानाचार्य डॉ0 जी0 एम0 अंसारी की अध्यक्षता में छात्र छात्राओं तथा शिक्षकों ने अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर विषय से अवगत कराते हुए प्रोफेसर सहरिश तय्यबा ने इस वर्ष के अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के मुख्य थेम जस्टिस, फ्रेडम एवं डिजिनिटी विषय पर प्रकाश डाला। मंच संचालन प्रोफेसर शिव कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर घनश्याम कुमार झा ने किया। प्रधानाचार्य डॉ0 जी0 एम0 अंसारी ने कहा के अपने अधिकारों को प्राप्त करने के क्रम में दूसरों के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप ना हो इसका ध्यान रखना हर मानव का कर्तव्य है। डॉ0 अंसारी ने इस अन्तर राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों को मानव धर्म निभाने एवं दूसरों के अधिकारों का हनन नहीं करने की शपथ दिलाई।