नगर पालिका चुनाव के लिए पोलिंग पार्टी व पीसीसीपी का हुआ अंतिम रेंडमाइजेशन

दरभंगा एनआईसी में जिलाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका) दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में नगर निकाय निर्वाचन के लिए दरभंगा में प्रतिनियुक्त प्रेक्षक गण शिव कुमार राउत, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण गोपालगंज, जीवकान्त झा, उप निदेशक (रसायन), दरभंगा प्रमंडल एवं ओमप्रकाश महतो, बंदोबस्त पदाधिकारी, जमुई, डॉ. अजय कुमार उप निदेशक (उद्यान) दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा की उपस्थिति में बेनीपुर नगर परिषद तथा नगर पंचायत कुशेश्वरस्थान पूर्वी, बहेड़ी एवं हायाघाट के मतदान केंद्रों के लिए 10 प्रतिशत पोलिंग पार्टी सुरक्षित रखते हुए पोलिंग पार्टी का अंतिम रेंडमाइजेशन कर गठन किया गया।
बेनीपुर नगर परिषद के 69 बूथ के लिए 10 प्रतिशत सुरक्षित मतदान दल सहित 76 मतदान दल, 29 पीसीसीपी के लिए 10 प्रतिशत सुरक्षित सहित 32 पीसीसीपी, बहेड़ी के 23 मतदान केंद्र के लिए सुरक्षित सहित 26 मतदान दल और 15 पीसीसीपी के लिए सुरक्षित सहित 17 पीसीसीपी, हायाघाट के 24 मतदान केंद्र के लिए सुरक्षित सहित 27 मतदान दल, 17 पीसीसीपी के लिए सुरक्षित सहित 19 पीसीसीपी, कुशेश्वरस्थान के 17 बूथ के लिए सुरक्षित सहित 19 और 13 पीसीसीपी के लिए सुरक्षित सहित 15 पीसीसीपी बनाए गए हैं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अनुमति एवं प्रेक्षक की सहमति पर जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी राजीव कुमार झा के साथ सहायक जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रूपा कुमारी के द्वारा अंतिम रेंडमाइजेशन का कार्य निष्पादन किया गया।
इस अवसर पर उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, डीसीएलआर सदर राकेश कुमार रंजन, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार एवं संबंधित निर्वाची पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal