Breaking News

दरभंगा। दरभंगा नगर निगम की महापौर श्रीमती बैजंती देवी खेड़िया ने कहा कि आज पर्यावरण संकट हर भारतीय के लिए चुनौती का विषय बना हुआ है।

 

दो दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी शुरू, महापौर ने किया उद्घाटन

पर्यावरण संरक्षण में पुष्प प्रदर्शनी की भूमिका : महापौर

पुष्प प्रदर्शनी ने देश विदेश में बनायी है दरभंगा की खास पहचान : विधायक संजय सरावगी

नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की पहल से दरभंगा को मिलेगा सरकार के बागवानी मिशन का लाभ : सरावगी

पुष्प प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में सम्मानित हुए अंतर स्कूल पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी

दरभंगा। दरभंगा नगर निगम की महापौर श्रीमती बैजंती देवी खेड़िया ने कहा कि आज पर्यावरण संकट हर भारतीय के लिए चुनौती का विषय बना

रिपोर्ट राजु सिंह दरभंगा news24live

हुआ है। इसे दूर करने के लिए जागरूकता अभियान में तेजी लाने की जरूरत है। समाज के हर तबके को इस अभियान से जोड़कर ही इसे सफल बनाया जा सकता है। वे आज शनिवार को शहर के लालबाग स्थित लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी परिसर में नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसायटी की ओर से आयोजित 28 वें पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित कर रही थी।
श्रीमती खेड़िया ने कहा कि मनुष्य को अस्तित्व संकट के दौर से निकालने के लिए जल जीवन हरियाली अभियान की सफलता काफी जरूरी है। पुष्प प्रदर्शनी जैसे आयोजन इस दिशा में वर्षों से सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहर में चौतरफा हरियाली और जल संचय के उपाय कर हम जल संकट से निजात दिलाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं। नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी के इस अनोखे आयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि रंग-बिरंगे फूल मन और मिजाज को काफी सुकून देते हैं। हरियाली रहेगी तो हमें पानी भी ज्यादा मिलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि जहां-जहां गंदगी है, वहां के स्थान को साफ कर वहां पौधे लगावें। इससे एक साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य दोनों मिलेगा जो समाज के लिए कल्याणकारी साबित होगा। पर्यावरण संरक्षण के अभियान में उन्होंने बच्चों को सबसे अच्छा माध्यम बताया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए विधायक संजय सरावगी ने कहा कि देश-विदेश में में दरभंगा कुछ खास नाम एवं कार्यक्रम से जाना जाता है। उनमें इस पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन भी एक है। उन्होंने पर्यावरण और जल संकट की चर्चा करते हुए कहा कि दरभंगा जैसे इलाके में 62 बड़े-बड़े तालाब और बारहमासी बागमती नदी होने के बावजूद जल संकट का प्रादुर्भाव चिंता का विषय है। ऐसे में नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी को अपने अभियानों को और तेज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सोसायटी के अधिकारियों की पहल पर उन्होंने बागवानी मिशन को दरभंगा में भी लागू करने के लिए कृषि मंत्री को पत्र लिखा था। मंत्री ने आश्वासन दिया है कि बागवानी मिशन से दरभंगा को भी जल्द ही जोड़ा जाएगा। इस मिशन के तहत सरकार बागवानी के लिए आकर्षक अनुदान प्रदान करती है।
समारोह में स्वागत भाषण करते हुए सोसाइटी की अध्यक्षा श्रीमती लता खेतान ने कहा कि आज वातावरण में तेजी से ऋणात्मक बदलाव हो रहा है। इससे कई पौधों और जंतुओं के अस्तित्व पर भी खतरा मंडराने लगा है। नॉर्थ बिहार हॉर्टिकल्चर सोसाइटी पर्यावरण संतुलन की दिशा में कई कार्यक्रम कर रहा है। इन कार्यक्रमों में समाज के सभी तबके को शामिल करने की कोशिश की जा रही है। हमारा प्रयास तभी सफल होगा जब हम सारे दरभंगावासी मिल बैठकर काम करें। पर्यावरण संरक्षण के लिए आम लोगों की सोच में बदलाव लाना जरूरी है। लोगों की दृष्टि व दृष्टिकोण को बदलने की जरूरत है। हमारा संकल्प है कि हम न केवल मिथिला वरन पूरे प्रदेश को हरा भरा बनाने में निश्चित रूप से कामयाब होंगे।
सोसायटी के महासचिव विनोद सरावगी ने पर्यावरण संतुलन और जल संचय के क्षेत्र में सोसायटी की ओर से किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा देते हुए कहा कि हरियाली और जल के बिना जीवन की सारी भौतिक विलासिता बेकार है। उन्होंने कहा कि पौधों और फूलों में जीवन की तमाम नकारात्मकता को सकारात्मकता में परिवर्तित करने की अद्भुत शक्ति होती है इसीलिए पौधों का दोहन नहीं उनका पोषण जरूरी है। इसी सिद्धांत के आधार पर सोसाइटी समय-समय पर अपना लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करने की दिशा में हर संभव कदम आगे बढ़ाती रहती है।
इस मौके पर दरभंगा वायु सेना केंद्र के कमांडिंग ऑफिसर राजेश कुमार, सीआईडी के निर्देशक विपिन कुमार चौधरी, शिक्षा विभाग के डीपीओ संजय कुमार देव कन्हैया और सीतामढ़ी की डॉ. प्रतिमा आनंद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। मंच संचालन तरुण मिश्रा ने किया। इस मौके पर आगत अतिथियों ने सोसाइटी की वार्षिक पत्रिका अंकुर का विमोचन भी किया।

महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान को बेस्ट स्कूल गार्डन का खिताब

उद्घाटन समारोह में पुष्प प्रदर्शनी के अवसर पर स्कूली बच्चों के लिए हुई पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया। बेस्ट स्कूल गार्डन के लिए प्रथम पुरस्कार महात्मा गांधी शिक्षण संस्थान और द्वितीय पुरस्कार डीएवी पब्लिक स्कूल को दिया गया। इंटर स्कूल फ्लावर पॉट कंपटीशन में माउंट समर कान्वेंट स्कूल को प्रथम, डीएवी पब्लिक स्कूल को द्वितीय, दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल को तृतीय और सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसी तरह इंटर स्कूल ट्रे गार्डनिंग कंपटीशन में माउंट समर कन्वेंट स्कूल को प्रथम, वुडबाइन मॉडर्न स्कूल को द्वितीय, दरभंगा पब्लिक स्कूल को तृतीय और माउंट समर कन्वेंट स्कूल, दरभंगा जूनियर पब्लिक स्कूल व होली मिशन इंटरनेशनल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
पेंटिंग प्रतियोगिता के ग्रुप ‘ए’ में पब्लिक स्कूल बेला की अंचल कुमारी को प्रथम, माउंट समर कान्वेंट स्कूल की पंखुड़ी आनंद को द्वितीय और पब्लिक स्कूल दरभंगा की आराधना कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। माउंट समर कन्वेंट स्कूल की अनन्या मिश्रा और पब्लिक स्कूल दरभंगा की सत्या रानी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। ग्रुप ‘बी’ में दरभंगा पब्लिक स्कूल के सुमित कुमार को प्रथम और खुशबू कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी ग्रुप में सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल की सोनाली चौधरी तृतीय स्थान पर रही। माउंट समर कन्वेंट स्कूल के अतुल कुमार और सिंड्रेला इंग्लिश स्कूल के यश मुनि कुमार को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

संवाददाता अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

व्हाट्सएप  9097031527

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …