Breaking News

समस्तीपुर  सदर अस्पताल स्थित एएनएम नर्सिंग स्कूल में होमी भाभा कैंसर अस्पताल की इकाई ने जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया।

सदर अस्पताल स्थित एएनएम नर्सिंग स्कूल में कैंसर जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप आयोजित
-स्क्रीनिंग कैंप में 40 नर्सिंग छात्राओं की हुई जांच
-समय पर पहचान होने पर कैंसर का इलाज संभव -डॉ खुशबू
– टाटा मेमोरियल मुंबई की इकाई की ओर से जिले में कैंसर मरीजों की हो रही स्क्रीनिंग

समस्तीपुर  सदर अस्पताल स्थित एएनएम नर्सिंग स्कूल में होमी भाभा कैंसर अस्पताल की इकाई ने जागरूकता एवं स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया।
शिविर में 40 से ज्यादा छात्राओं की जाँच की गयी और उन्हें प्रशिक्षण दिया गया.। मौके पर गैर संचारी रोगों की जांच के लिए आए तमाम लोगों के कैंसर की संभावित लक्षणों की जांच करने के साथ ही चिकित्सकों द्वारा इससे सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक परामर्श दिया गया । छात्राओं को परामर्श देते समय टाटा मेमोरियल की डॉ खुशबू
ने बताया कि कैंसर जैसी भयावह बीमारी भी अब लाइलाज नहीं है। वक़्त पर इसकी पहचान होने पर इसका इलाज आसानी से किया जा सकता है।

टाटा मेमोरियल की चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. खुशबू ने कहा कि कैंप में आने वाले मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर उसे बेहतर चिकित्सा के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र मुजफ्फरपुर , जो टाटा स्मारक केंद्र मुंबई की इकाई है , में भेजा जाएगा ।

इस मौके पर मौजूद लोगों के मुँह, सर्वाइकल आदि की जांच करते हुए उन्हें कैंसर से सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक खान-पान का ध्यान रखने की सलाह दी गई ।

*शरीर का कोई भी भाग हो सकता है कैंसर का शिकार–*

एनसीडीओ डॉ विजय कुमार ने बताया कि शरीर का कोई भी भाग कैंसर का शिकार हो सकता है।

आम तौर पर लोग मुँह का कैंसर, सर्वाइकल कैंसर या महिला वर्ग में स्तन कैंसर के शिकार हो जाते हैं।

शरीर के किसी भी अंग में सूजन का होना, गांठ या कड़ापन पाया जाना, तिल/मस्से के आकार या रंग में परिवर्तन, शरीर के किसी घाव का न भरना, लगातार बुखार और वजन में कमी होना, मूत्र विसर्जन में कठिनाई होना या उस दौरान रक्त निकलना, 03 सप्ताह के अधिक खांसी होना या आवाज में परिवर्तन आना, मुँह में अधिक समय तक छाला या पैच का होना जो ठीक नहीं हो रहा हो, 4-6 सप्ताह या उससे ज्यादा समय तक पतला दस्त का होना, महिलाओं में स्तन के आकार में परिवर्तन या रक्त का रिसाव, रजोनिवृत्ति के बाद भी रक्तस्राव का होना इत्यादि कैंसर के सामान्य लक्षण हैं।

मौके पर डॉ खुशबू, जीएनएम पल्लवी एवं कल्पना ,काउंसलर पिंकी कुमारी सहित अन्य लोग भी मौजूद थे ।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …