Breaking News

कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह के निर्देशानुसार एडवांस रिसर्च सेन्टर के बाइलॉज निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ

कुलपति प्रोफेसर एस पी सिंह के निर्देशानुसार एडवांस रिसर्च सेन्टर के बाइलॉज निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ

एडवांस रिसर्च सेन्टर के लैबों के कोऑर्डिनेटरों की बैठक एआरसी के प्रोफेसर इंचार्ज की अध्यक्षता में आयोजित
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार नवनिर्मित एडवांस रिसर्च सेन्टर तथा केन्द्रीय पुस्तकालय में स्थापित रिसर्च लैबों के कोऑर्डिनेटरों की महत्वपूर्ण बैठक एआरसी के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो सुरेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें एडवांस रिसर्च सेन्टर के बायलॉज निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। बैठक में केन्द्रीय पुस्तकालय के निदेशक प्रो दमन कुमार झा, लैंग्वेज लैब के कोऑर्डिनेटर प्रो ए के बच्चन, ऑडियो- वीडियो लैब के कोऑर्डिनेटर डा आर एन चौरसिया, रिमोट सेंसिंग लैब के कोऑर्डिनेटर डा मनु राज शर्मा, स्टैटिकल एनालिसिस लैब के कोऑर्डिनेटर डा यादवेन्द्र सिंह तथा हाई कंप्यूटेशनल लैब के कोऑर्डिनेटर डा पूजा अग्रवाल, विशेष आमंत्रित सदस्य डा संकेत कुमार झा तथा आईटी सेल के मुकुंद माधव आदि उपस्थित थे।
बैठक में लिए गए निर्णयानुसार 9 फरवरी, 2023 से रिमोट सेंसिंग लैब तथा स्टैटिकल एनालिसिस लैब का उपयोग छात्र- छात्राओं कर सकेंगे। वहीं लैबों के संचालन हेतु समय सारणी, कॉशन मनी, उपयोगकर्ता छात्रों के प्रवेश पत्र एवं उपस्थिति पत्रक आदि के प्रारूपों पर गहन विचार- विमर्श किया गया। एडवांस रिसर्च सेन्टर के प्रोफेसर इंचार्ज प्रो सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि एडवांस रिसर्च सेन्टर से शोध कार्यों एवं शोध पत्रों के प्रकाशन को बढ़ावा दिया जाएगा। वहीं केन्द्रीय पुस्तकालय के निदेशक प्रो दमन कुमार झा ने बताया कि ई- पुस्तकालय, ब्रेल लैब तथा एंटी प्लेगेरिज्म को व्यवस्थित कर लिया गया है, जिनका शीघ्र ही कुलपति प्रोफेसर सुरेन्द्र प्रताप सिंह के द्वारा उद्घाटन किया जाएगा।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …