Breaking News

ग्रामीण डाक सेवकों की लम्बे समय से लंबित 05 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय देशव्यापी धरना

अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ,एवं राष्ट्रीय ग्रामीण डाक सेवक संघ दिल्ली (केंद्रीय संघ ) के संयुक्त आह्वान पर ग्रामीण डाक सेवकों की लम्बे समय से लंबित 05 सूत्री मांगों को लेकर  प्रमंडलीय कार्यालय स्थल पर अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा के प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री  राज किशोर सहनी के नेतृत्व में धरना / प्रदर्शन किया गया। धरना/ प्रदर्शन में उपस्थित ग्रामीण डाक सेवको ने केंद्र सरकार के कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया । सभा को संबोधित करते हुए प्रमंडलीय मंत्री सह प्रांतीय सहायक मंत्री  राज किशोर सहनी ने कहा है कि कमलेश चंद्रा कमिटी की सकारात्मक सिफारिशों को पूर्णरूपेण लागू करने को लेकर अनेको बार ग्रामीण डाक सेवको ने आंदोलन किया लेकिन केंद्र सरकार/ डाक विभाग के उच्च अधिकारियों ने ग्रामीण डाक सेवको के मांगो पर विचार न कर भेदभाव एवं सौतेला जैसे व्यवहार किया जा रहा है।साथ ही साथ  सहनी ने यह भी कहा की 16 और 17 मार्च 2023 को 325 शाखा डाकघर का ताला नही खुलेगा और लगभग 600 जीडीएस हड़ताल में भाग लेकर 47 उपडाकघर एवं दरभंगा/ लहेरियासराय प्रधान डाकघर में भी कार्य को ठप किया जायेगा । मुख्य मांगे 01 जीडीएस द्वारा अनुशंसित 12,24,36 वर्षो की सेवा के लिए वरिष्ठ ग्रामीण डाक सेवको को अतिरिक्त वेतन वृद्धि प्रदान करे। 02 पांच लाख रूपये तक के सामूहिक बीमा, पांच लाख रूपये तक की जीडीएस ग्रेच्युटी, जीडीएस चिकित्सा सुविधाओं और पेंशन/ एसडीबीएस में वृद्धि । 03 निदेशालय में अवैज्ञानिक और अव्यवहारिक लक्ष्य तय करना बंद करे। 04 स्थानीय स्तर के अधिकारियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए जीडीएस को परेशान न करने और दबाव न डालने के निर्देश और दिशा निर्देश जारी करे। 05 काम के बोझ के बावजूद जीडीएस छुट्टी पर होने पर जीडीएस के स्थान पर एवजी व्यवस्था की अनुमति दे। साथ ही साथ सचिव, डाक विभाग,डाक भवन नई दिल्ली के पद नाम से संबोधित ज्ञापन  शैलेन्द्र कुमार डाक अधीक्षक को मांग पत्र सौंपा। मौके पर अध्यक्ष  श्याम नंदन उपाध्याय, उपाध्यक्ष सुनील कुमार,प्रमंडलीय सहायक मंत्री अगम प्रसाद, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, सहायक कोषाध्यक्ष कुमार आशुतोष,जय मंगली देवी,सरोजनी देवी,स्मिता वाणी, बैध्यनाथ महतो,मो0 मोईन,शत्रुधन पाठक,,शिव कुमार, विद्या सागर सिंह,अजय कुमार साह,उमेश मंडल, मोहन झा,ब्रजेश कुमार,अर्जुन कुमार,राज नारायण प्रसाद चौरसिया,मो0 फिरदौस समशी,अमित आनंद,अमरेश पासवान,अखिलेश कुमार, यदुनाथ दास आदि कर्मी मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …