एमएसयू औऱ एएसजी आई हॉस्पिटल के द्वारा लगाया गया निशुल्क आँख जाँच शिविर
मिथिला स्टूडेंट यूनियन औऱ एएसजी ऑय हॉस्पिटल के नेतृत्व में वार्ड नंबर 17 गांधीनगर कटरहिया दुर्गा मंदिर सामुदायिक भवन में निशुल्क आँख जाँच शिविर का आयोजन किया गया आयोजन का नेतृत्व एमएसयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना ने किया इस बाबत उन्होंने कहा इस कैंप का उद्देश्य हैं की समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे हुए वैसे लोग जो पैसा औऱ समय के अभाव के कारण अपना आँख जाँच नहीं करवा पाते हैं वैसे लोगो तक मेडिकल सुविधा उपलब्ध हो इस शिविर का उद्देश्य हैं जिसमे लोगो को निशुल्क जाँच डॉक्टर परामर्श लोगो को दिया गया लगभग 130 लोगो ने अपने आँख का जाँच इस शिविर के माध्यम से करवाने का काम किया जिसमे कई लोगो के आँखों में गंभीर समस्या देखने को मिला कई लोगो को मोतियाबिन का समस्या देखने को मिला जिसके ईलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल बुलाया गया हैं कैंप में शामिल एएसजी हॉस्पिटल के ऑप्शमेट्रीस्टिक डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ऑप्शमेट्रीस्टिक डॉक्टर चंद्रप्रकाश मार्केटिंग एक्सक्यूटिव किशोर कुमार झा औऱ मार्किर्टिंग एक्सक्यूटिव मुकेश कुमार शामिल रहे एएसजी हॉस्पिटल के टीम ने बताया की एक ही छत के निचे आँखों का सम्पूर्ण इलाज एएसजी हॉस्पिटल में किया जाता हैं हमलोग स्वस्थ गांव से स्वस्थ देश अभियान एक मुहीम चला रखे हैं जिसके अंतर्गत इस कैंप का आयोजन विभिन्न जगहों पर किया जाता हैं इसमें चिन्हित गंभीर मरीजों का ईलाज आयुष्मान कार्ड के जरिये निशुल्क किया जाता हैं वैसे व्यक्ति जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं हैं वैसे लोगो को कम पैसा में संपूर्ण इलाज किया जाता हैं कार्यक्रम दिन के 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलाया गया कैंप का उद्घाटन स्थानीय प्रभात कुमार झा एमएसयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अविनाश भारद्वाज गोपाल चौधरी नगर अध्यक्ष अर्जुन कुमार दास राष्ट्रीय प्रवक्ता अमन सक्सेना एएसजी हॉस्पिटल के डॉक्टर वीरेंद्र कुमार चंद्रप्रकाश किशोर कुमार झा मुकेश कुमार व स्थानीय युवक गोलू शर्मा औऱ सोमनाथ कुमार विकाश कुमार समेत कई लोगो ने दिप प्रज्वलित कर शुभांरम्भ किया जिसमे काफी संख्या में लोगो ने अपने आँख जाँच करवाने का काम किया इस आयोजन में गोलू शर्मा सोनू राय अमित कुमार संजय कुमार शम्भु कुमार राम दास सुनील राय चंदन कुमार आदि लोग उपस्थित रहे जबकि सुरेश राय लक्ष्मी देवी अनीता देवी मो कैश शाहिदा खातून रुस्तम खान शिमा देवी सोनी देवी उर्मिला देवी राजकुमार दास लक्ष्मण चौधरी मुसीबुर रेहमान सामो देवी गुलसन खातून पूनम देवी इंदु देवी नन्द किशोर चौधरी संतोष राय रामाशीष राय रितेश सिन्हा अमर दास इब्रान खान ताहिर राय सुधीर राय गोपाल राय धनंजय सिंह रामदुलारी देवी समेत सेकरों लोगो ने निशुल्क जाँच शिविर का लाभ उठाया