भीम चौपाल लगाए या भीम चर्चा करे दलितों को
अब ठगा नही जा सकता – अशोक राम
(पहले अनुसूचित जाति आयोग और महादलित आयोग बनाए सरकार पटना में राष्ट्रीय लोक जनता दल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम ने प्रेस- विज्ञप्ति जारी कर कहा बिहार सरकार दलित विरोधी सरकार है । दलितों का वोट को अपना बपौती अधिकार समझ बैठे है पर शायद ये भूल गए है अब दलित समाज के लोग खूब अच्छी तरह से नीतीश गठबंधन सरकार को समझ गई है। दलितों के मौलिक एवं संविधानिक अधिकार देने में कोई रुचि नहीं है । बिहार के दलित भगवान भरोसे जी रहे है इसका दुःख दर्द को सुननेवाला कोई नही है। आज सबसे ज्यादा अत्याचार दलितों पर हो रही है आंकड़ा में भी बिहार दलितों के अत्याचार में दूसरे नंबर पर है ।दलितों को न्याय के लिए अनुसूचित जाति आयोग बनाया गया था लोग अपने फरियाद लेकर जाते थे उनका सुना जाता था। अत्याचारीयो में डर था उस आयोग को भी भंग कर दसको से रखा गया है लोग न्याय के लिए भटक रहे है पुलिस प्रशासन का दलित समाज के साथ कैसा व्यवहार है किसी से छुपा नहीं है। श्री राम ने आगे कहा जदयू और राजद दलितों के टोला में जाकर भीम चौपाल लगाए या भीम चर्चा करे अब दलित समाज इनके जुमले में नही आने वाले। भवदीय
अशोक राम