Breaking News

दरभंगा:- जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत दरभंगा जिला में आगामी पृथ्वी दिवस को कम से कम 7.5 लाख पौधारोपण करने के लक्ष्य

 

पौधारोपण हेतु स्थल चयन का संशोधित प्रतिवेदन 03 दिनों के अंदर दे: डी.एम.

दरभंगा:- जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत दरभंगा जिला में आगामी पृथ्वी दिवस को कम से कम 7.5 लाख पौधारोपण करने के लक्ष्य

रिपोर्ट राजु सिंह अजित कुमार सिंह दरभंगा news24live

को अमलीभूत करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है। इस अभियान के तहत पौधारोपण के लिए उपयुक्त जगह का चयन महत्वपूर्ण कारक है।
दरभंगा जिला में पौधारोपण कराने हेतु जिला में कार्यरत सरकार के सभी विभागों के कार्यालय प्रधान/प्रभारी, लाइन डिपार्टमेट के प्रभारी, सभी तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंता, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों से अपने-अपने कार्यालय परिसर एवं कार्य क्षेत्र में उपलब्ध खाली जमीन में पौधारोपण करने हेतु स्थल का सर्वेक्षण करके विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन माँगी गई थी। जिलाधिकारी द्वारा समाहरणालय सभाकक्ष में एक बैठक कर आज उक्त प्रतिवेदन की समीक्षा की गई। इसमें स्वास्थ्य, कृषि, आर.सी.डी., बेनीपुर, पी.एच.ई.डी.,लघु सिंचाई, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, जीविका आदि के प्रतिवेदन में कतिपय त्रुटियाँ पाई गई। उक्त विभागों के प्रतिवेदन में अक्षांश/देशांतर का उल्लेख नहीं किया गया था।
जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों के कार्यालय प्रधान को 03 दिनों के अंदर त्रुटि रहित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु सख्त निदेश दिया गया है।
विभिन्न विभागों से प्राप्त सूची के अनुसार पृथ्वी दिवस को 7.5 लाख पौधारोपण के लक्ष्य में मिथिला वन प्रमण्डल के द्वारा 240100, मनरेगा (ग्रामीण विकास) के तहत 40265, दरभंगा जिला पुलिस कार्यालय में 600 पौधा, आई.सी.डी.एस. केन्द्रों में 2388, सहायक निदेशक उद्यान कार्यालय में 400, जिला मत्स्यपालन विभाग, दरभंगा के द्वारा 18122, जिला पशुपालन विभाग, दरभंगा के द्वारा 1400, जिला कृषि विभाग, दरभंगा के द्वारा 9092, जिला शिक्षा विभाग, दरभंगा के द्वारा 47837, डी.पी.एम. (जीविका), दरभंगा के द्वारा 65686, कार्यपालक अभियंता, लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा 8822, कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण प्रमण्डल, दरभंगा के द्वारा 50250, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल दरभंगा – 01 के द्वारा 28961, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, दरभंगा – 02 के द्वारा 36227, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल,बेनीपुर के द्वारा 870, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य प्रमण्डल, बिरौल के द्वारा 645, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमण्डल, दरभंगा के द्वारा 9424, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमण्डल, बेनीपुर के द्वारा 8369, स्वास्थ्य विभाग, दरभंगा के द्वारा 948 एवं लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, दरभंगा के द्वारा 116 पौधारोण का लक्ष्य शामिल है।
बैठक में उपस्थित वन प्रमण्डल पदाधिकारी, दरभंगा द्वारा बताया गया कि पौधारोपण हेतु नर्सरी के लिए स्थल चिन्ह्ति कर लिया गया है। इसमें 10 लाख पौधा तैयार करने की कार्य योजना पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि पौधारोपण हेतु शत्-प्रतिशत् पौधा वन विभाग द्वारा ही उपलब्ध कराया जायेगा। जो विभाग एवं कार्यालय खुद से पौधारोपण करने के लिए सक्षम हैं, उन्हें उनके माँग पर पौधा उपलब्ध करा दिया जायेगा एवं जो स्वयं नही कर सकेगे, वहाँ वन विभाग के द्वारा ही पौधारोपण किया जायेगा। वन प्रमण्डल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि स्थल चयन करने में दो पौधों के बीच में 10 फीट की दूरी मेनटेन की जानी है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिस विभाग में पर्याप्त मानव बल उपलब्ध है वे स्वयं पौधारोपण करायेंगे एवं जहाँ मानव बल की कमी है, वहाँ वन विभाग ही पौधारोपण कराये।
इस बैठक में नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, उप विकास आयुक्त डाॅ. कारी प्रसाद महतो, जिला वन पदाधिकारी सुधीर कुमार कर्ण, डी.आर.डी.ए. निदेशक वसीम अहमद, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सुशील कुमार शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह एवं अन्य सभी विभागों के कार्यालय प्रधान/तकनीकी विभागों के कार्यपालक अभियंतागण उपस्थित थे।

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी
दरभंगा।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …