डीएम ने किया अंचल कार्यालय बहादुरपुर का निरीक्षण
खाली सरकारी जमीन का दाखिल खारिज करने के दिए निर्देश
दरभंगा – जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन द्वारा आज बुधवारीय जाँच के क्रम में अंचल कार्यालय बहादुरपुर का निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम उन्होंने अंचल के रोकड़ पंजी का अवलोकन किया, जो 12 जुलाई तक अद्यतन पाया गया।
पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी को दी गयी 05 लाख की अग्रिम राशि सामंजस्य नहीं पाया गया। उन्होंने नव पदस्थापित अंचलाधिकारी को संबंधित पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी को नोटिस जारी कर अग्रिम राशि के विरूद्ध वसूली करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान 46 लाख रुपये का अभिश्रव का सामंजस्य नहीं पाया गया, जिसका सामंजस कर लेने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी के साथ अन्य पंजियों का भी निरीक्षण किया, उपस्थिति पंजी में डाटा इंट्री ऑपरेटर विक्रय कुमार अनुपस्थित पाए गए। निरीक्षण में वेतन भरपाई पंजी भी अद्यतन नहीं पाया गया।
जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को कहा कि पर्याप्त संख्या में अब पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी पदस्थापित हैं, इसलिए संविदा वाले किसी भी पंचायत सचिव एवं राजस्व कर्मचारी का संविदा विस्तार नहीं किया जाएगा,यह अंचलाधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेवारी होगी।
निरीक्षण के दौरान किसी भी कर्मी का सेवांत लाभ लंबित नहीं पाया गया।जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी कर्मी का सेवांत लाभ लंबित है तो उसका तुरंत निष्पादन करेंगे।
अतिक्रमण वाद का अभिलेख संधारित पाया गया, लेकिन पंजी संधारित नहीं पाया गया। अंचलाधिकारी को पंजी संद्यारित करने का निर्देश दिया गया।
सरकारी संस्थान यथा विद्यालय, अस्पताल, सड़क, तालाब की खाली सरकारी जमीन का दाखिल खारिज उस विभाग के नाम से करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के दौरान आरटीपीएस काउंटर पर एक भी आवेदक नहीं पाया गया, पूछने पर संबंधित कर्मी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन सुविधा उपलब्ध होने के कारण काउन्टर पर आवेदक कम आते हैं।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी गयी।
निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मिगण उपस्थित थे।