दिव्यांग लोगो को प्रमाण- पत्र के बदले मिलेगा ऑल इंडिया वैलिड स्मार्ट कार्ड
दिव्यांग प्रमाण- पत्र को स्मार्ट कार्ड में बदलने की प्रक्रिया शुरू
स्मार्ट कार्ड बन जाने के बाद दुबारा प्रमाण- पत्र के लिये नहीं कर पायेंगे आवेदन
समाज कल्याण विभाग की ओर से आयोजित दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर में दिव्यांगजनों ने किया आवेदन
प्रमाण- पत्र, स्मार्ट कार्ड व सहायक उपकरण के लिये किया आवेदन
पुरे देश में होगा मान्य
दरभंगा. समाज कल्याण विभाग की ओर से अब दिव्यांग लोगों को स्मार्ट कार्ड का वितरण दिया जायेगा. यह स्मार्ट कार्ड पुर देश में मान्य होगा.
अब दिव्यांग जनों को प्रमाण- पत्र को लेकर घुमना नहीं पड़ेगा. वहीं स्मार्ट कार्ड उसका प्रमाण- पत्र माना जायेगा. साथ ही स्मार्ट कार्ड बन जाने के बाद संबंधित दिव्यांग जन दूबारा दिव्यांगता प्रतिशतता बढ़ाने के लिये आवेदन नहीं कर सकेंगे. संबंधित कार्यालय में आवेदन करने पर उनका स्मार्ट कार्ड का डिटेल डाला जायेगा. डिटेल डालने पर संबंधित व्यक्ति की जानकारी कर्मी को प्राप्त हो जायेगी. प्रमाण- पत्र नहीं रहने पर ही उसका आवेदन स्वीकार किया जायेगा. बता दें कि इसके पूर्व कई बार दिव्यांग की ओर से दिव्यांग प्रतिशतता बढ़ाने को लेकर आवेदन किया जाता रहा है. इससे एक दिव्यांग को कई बार प्रमाण- पत्र मिला जाता था. स्मार्ट कार्ड बन जाने के बाद डुप्लीकेट प्रमाण- पत्र नहीं बन पायेगा.
सैकड़ों लोगो ने प्रमाण- पत्र व स्मार्ट कार्ड के लिये किया आवेदन
जिला वासियों के लिये स्मार्ट कार्ड के आवेदन की प्रक्रिया पिछले महिने से शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार को डीएमसीएच परिसर में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न प्रखंडों से आये सैंकड़ों दिव्यांग लोगों ने दिव्यांगता प्रमाण- पत्र लेने, उसमें सुधार करने, स्मार्ट कार्ड एवं सहायक उपकरण लेने के लिये रजिस्ट्रेशन कराया. शिविर का आयोजन सुबह 11 बजे से देर शाम तक चला. सबसे ज्यादा लोगो ने नये प्रमाण- पत्र लेने के लिये आवेदन किया. समाज कल्याण की ओर से यह कार्य बुनियादी संजीवनी सेवा की ओर से संचालित किया जा रहा था. बुनियादी सेवा की ओर से आवेदित दिव्यांगों को हड्डी, मानसिक, नेत्र, चर्म एवं इएनटी से संबंधित प्रमाण- पत्र दिया गया. संबंधित विभाग के चिकित्सक शिविर में लोगों को परीक्षण के बाद प्रमाण- पत्र निर्गत किया. सबसे ज्यादा हड्डी व मानसिक रोग से संबंधित दिव्यांगों ने प्रमाण- पत्र के लिये आवेदन किया. संजीवनी सेवा के अधिकारी के अनुसार करीब चार बजे तक प्रमाण- पत्र के लिये करीब 150, स्मार्ट कार्ड के लिये 50 एवं सहायक उपकरण के लिये करीब 35 दिव्यांग लोगों ने निबंधन कराया.
प्रखंडों में आयोजित शिविर में दिव्यांग को दिये गये 480 प्रमाण- पत्र
बता दें कि विभाग की ओर से पूर्व में सभी प्रखंडों में दिव्यांगता प्रमाणीकरण शिविर लगाया जा चुका है. इन क्षेत्रों में कुल 480 प्रमाण- पत्र, 472 स्मार्ट कार्ड एवं सहायक उपकरण के लिये 185 दिव्यांग लोगों ने आवेदन किया है. लोगों को प्रमाण- पत्र दिया जा चुका है. लेकन स्मार्ट कार्ड का वितरण एवं सहायक उपकरण का वितरण अगले कुछ माह में कर दिया जायेगा. सिविल सर्जन के निर्देश के बाद स्मार्ट कार्ड निर्गत व सहायक उपकरण वितरण की तिथी की घोषणा की जायेगी. बता दें कि बहादुर प्रखंड में 21 दिसंबर को शिविर का आयोजन होना था. लेकिन हड़ताल के कारण शिविर को स्थगित कर देना पड़ा. यहां शिविर आयोजन की तिथी अगले कुछ दिनों में बतायी जायेगी. गौरतलब हो कि समाज कल्याण विभाग की ओर से साल में एक बार शिविर लगाकर दिव्यांगता प्रमाण- पत्र निर्गत किया जाता है.
शिविर आयोजित होने से शिव शंकर ने जताई खुशी
हनुमान नगर प्रखंड के तारालाही गांव निवासी शिव शंकर चौरसिया आज डीएमसीएच परिसर में शिविर के आयोजन पर खुशी व्यक्त की है. उसका 10 वर्षीय बच्चा राम सेवक दिव्यांग है. वह न तो ठीक से बोल सकता है, न हीं ठीक से खा पाता है. बहुत दिनों से सरकारी योजना का लाभ लेने के लिये प्रमाण- पत्र बनाने के लिये उत्सुक था. आज उसको किसी ग्रमीण ने बताया कि डीएमसीच परिसर में शिविर लगाया गया है. वहां जाने पर प्रमाण- पत्र मिल जायेगा. वह भागकर यहां पहुंचा, अधिकारी ने उससे उसके बच्चे रामसेवक का आधार कार्ड व दो फोटो लेकर एक आवेदन भरवाया. अधिकारी ने बताया कि उसके बच्चे का प्रमाण- पत्र शाम तक मिल जायेगा. इसके अलावा अलीनगर से आये रंजीत कुमार, अटहर से सरोवर मंडल, बेनीपुर से आये मनोज साहु ने शिविर का लाभ उठाया.