Breaking News

दरभंगा प्रेक्षागृह में नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

दरभंगा प्रेक्षागृह में नवनियुक्त शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र

दरभंगा, प्रेक्षागृह में बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से दरभंगा जिला के चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

द्वितीय चरण के चयनित दरभंगा के शिक्षकों को आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, दरभंगा श्री मनीष कुमार, जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन एवं उप विकास आयुक्त श्रीमती प्रतिभा रानी संयुक्त निदेशक, जन सम्पर्क श्री नागेन्द्र कुमार गुप्ता के कर-कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस दौरान दरभंगा, प्रेक्षागृह में उपस्थित नवनियुक्त शिक्षकों ने माननीय मुख्यमंत्री, बिहार व माननीय उप मुख्यमंत्री के भाषण पर तालियाँ बजाकर अपनी खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर आयुक्त महोदय ने नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें अपने पदस्थापन विद्यालय में जाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं भावी पीढ़ी को अच्छी तरह शिक्षित करने के निर्देश दिये।

वहीं जिलाधिकारी महोदय द्वारा भी नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्त पत्र प्रदान करते हुए अपने पदस्थापन विद्यालय में जाकर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और बच्चों को अच्छी तरह से शिक्षित करने के निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिले के 3110 शिक्षकों को पटना व दरभंगा में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी गण उपस्थित थे।

 

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …