Breaking News

सब जूनियर रग्बी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता साहिल कुमार ने बढ़ाया दरभंगा का मान

सब जूनियर रग्बी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के बालक वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता साहिल कुमार ने बढ़ाया दरभंगा का मान

 

 

 

दरभंगा  जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने बताया कि गुजरात के गाँधीनगर में 13 एवं 14 फरवरी 2024 को आयोजित  राष्ट्रीय सब जूनियर रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता (बालक/बालिका) वर्ग का स्वर्ण पदक बिहार के खिलाड़ियों ने जीतकर बिहार का मान बढ़ाया।

उन्होंने कहा कि  बिहार के बालक वर्ग में  जिले के बहादुरपुर प्रखण्ड अन्तर्गत शिवासिंहपुर (श्रीपुर) निवासी सुरेश भगत के पुत्र साहिल कुमार ने बिहार की ओर से खेलते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि इसकी खबर प्राप्त होते ही दरभंगा जिला के कोने-कोने में खेल प्रेमियों के अंदर उमंग की लहर दौड़ गई।

साहिल कुमार को शुभकामना देते हुए जिला खेल पदाधिकारी दरभंगा श्री परिमल ने इस ऐतिहासिक विजय प्राप्ति पर बिहार दल को शुभकामना दी तथा साहिल कुमार का गर्म जोशी के साथ दरभंगा पहुंचने पर शानदार स्वागत किया।

प्रतियोगिता में बिहार की टीम के खिलाड़ियों ने बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में दूसरे राज्य की टीम का खाता ही नहीं खुलने दिया। बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक प्राप्ति के बाद दरभंगा जिला के खेल प्रेमियों ने अपने जिला के गौरव साहिल कुमार उनके माता-पिता एवं उनके गांव को नमन किया।

इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव रविन्द्र कुमार सिंह ने दरभंगा जिला रग्बी फुटबॉल के सचिव प्रिंस वर्मा एवं उनकी संपूर्ण कार्यकारिणी के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के बल पर जिला खेल कार्यालय में कार्यरत रग्बी फुटबॉल के वरीय खिलाड़ी संजीव कुमार का अभिनंदन किया।

जिला खेल पदाधिकारी श्री परिमल ने दरभंगा जिला के ऐसे सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों का आने वाले समय में एक विशेष अभिनंदन समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया।

दरभंगा जिला खेल संघ के सचिव जितेंद्र कुमार सिंह ने रग्बी फुटबॉल से जुड़े जिले के सभी खिलाड़ियों को इस जीत का श्रेय देते हुए साहिल कुमार को विशेष शुभकामनाएं दी।

साहिल कुमार को शुभकामना देने में दरभंगा जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव आशीष कुमार, जिला कुश्ती संघ के सचिव रामवृक्ष बजरंगी, एथलेटिक्स संघ के जिला सचिव यशपाल सहित सैंकड़ों खेल प्रेमियों ने साहिल कुमार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की एवं नवोदित खिलाड़ियों को ऐसे क्षण बार-बार दरभंगा जिला के लिए लाने का आह्वान किया।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …