02 मार्च 2024 से होगा आयुष्मान कार्ड निर्माण विशेष अभियान का शुभारंभ
दरभंगा जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन के आदेशानुसार अपर समाहर्त्ता विधिव्यवस्था-सह-जिला आपूर्ति पदाधिकारी दरभंगा राकेश रंजन द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड निर्माण विशेष अभियान का शुभारंभ 02 मार्च 2024 से किया जाना है।
उन्होंने कहा कि*आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना* के पात्र लाभार्थी नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए नजदीकी जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकान या कॉमन सर्विस सेंटर (वसुधा केंद्र) से संपर्क कर अपना कार्ड बनवा सकते हैं।
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र लाभुक को निम्नलिखित कागजात लाना अनिवार्य है*यथा-पारिवारिक पहचान के लिए राशनकार्ड या प्रधानमंत्री जी का लाभार्थी परिवार के नाम पत्र,व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त अन्य फोटो पहचान पत्र।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को आवश्यक व्यवस्था करने एवं लाभुकों को स-समय सूचना देने हेतु निदेशित करें।
साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी को विशेष ध्यान रखने का निदेश दिया गया एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निदेशित किया गया है की स्थानीय जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे एवं लाभार्थी के बीच प्रचार-प्रसार करे।