Breaking News

   नेशनल साइंस डे के उपलक्ष मे माउंट समर कान्वेंट स्कूल , फील्ड रोड,के एम टैंक, लहरिया सराय में साइंस एंड आर्ट एग्जीबिशन का आयोजन किया गया।

नेशनल साइंस डे के उपलक्ष मे माउंट समर कान्वेंट स्कूल , फील्ड रोड,के एम टैंक, लहरिया सराय में साइंस एंड आर्ट एग्जीबिशन लगाया गया जिसमें विभिन्न मॉडल बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किये गये और बच्चे बहुत ही हर्षोल्लास के साथ इस विज्ञान और और कला प्रदर्शनी में बढ़ चढ़कर भाग लिए सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुआत फिता काटकर डॉक्टर समीर कुमार वर्मा वाइस चांसलर संदीप यूनिवर्सिटी , डॉ नसरीन नवाब प्राचार्य वुड बाइन मॉडर्न स्कूल,  राहुल मिश्रा निदेशक पब्लिक स्कूल बेला दरभंगा , विनोद पंसारी फाउंडर अध्यक्ष दरभंगा यूनेस्को क्लब एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी  समर बहादुर सिंह के कर् कामलों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित् कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी साथ साथ बच्चों ने सभी गणमान्यजनों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया ।

सभी सम्मानित अतिथियों का स्वागत माउंट समर कान्वेंट स्कूल के निदेशक  राघवेंद्र कुमार ने पाग डोपता एवम् मोमेंटों के साथ साथ मिथिला के मखाना भेट देकर अभिनन्दन किया । उन्होने कहा कि आज नेशनल साइंटिफिक डे के अवसर  मुख्य अतिथि कुलपति महोदय एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी  समर बहादुर सिंह ने विद्यालय मे आकर बच्चों को प्रोत्साहित कर एवं अपने आशीर्वाचनो से बच्चों मे नई उत्साह एवं उमंग भरने का काम किये है जिसके लिए विद्यालय परिवार हमेशा आभारी रहेगा ।कार्यक्रम मे गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप मे डॉ मदन कुमार मिश्रा प्राचार्य एवं  विशाल गौरव निदेशक, दरभंगा पब्लिक स्कूल,  करुणा निधि प्रसाद आर्या सब जुडिसियल मैजिस्ट्रेट , पंकंज श्रीवास्तव निदेशक सिंद्रेला इंग्लिश स्कूल , एवं काफी गणमान्य अभिभावकगण ने बच्चों की कलाकृति की भूरी भूरी प्रशंसा की और उनके उज्वल भविष्य की कामना की । मंच संचालन का काम विद्यालय के वरीय शिक्षक रमेन्द्र कुमार झा बखूबी से किया, विद्यालय के बच्चों ने साइंस एवं आर्ट का उम्दा प्रदर्शन किया देश की विभिन्न आकृतियां के साथ-साथ राम मंदिर अयोध्या की आकृति बच्चों के द्वारा बनाई गई थी साथ ही साथ पान और मखाना के उत्पादन की बच्चों ने बेहतरीन ढंग से व्याख्या की कई और भी साइंस के नए इन्वेंशन भी बच्चों के द्वारा बनाए एवं समझाइए गए।

उपरोक्त अवसर पर संदीप विश्वविद्यालय ,सुजोल के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर समीर कुमार वर्मा ने अपनी कला *वूड क्राफ्ट* सीखने के लिए एक वर्कशॉप के आयोजन का आश्वासन दिया। बच्चों द्वारा बनाए गए विभिन्न कलाकृतियां की जमकर प्रशंसा की एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया साथ ही वरिष्ठ शिक्षक होने के नाते बहुत सी बातें बच्चों को समझाते भी गए।

सम्मानित अतिथि दरभंगा यूनेस्को क्लब के संस्थापक अध्यक्ष बिनोद कुमार पंसारी ने बच्चों की हौसला आफजाई करते हुए कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य एक्स्ट्रा करिकुलर पर भी मन लगाकर ध्यान देना चाहिए जिस क्षेत्र में बच्चों की रुचि हो उसमें बच्चे आगे बढ़े। वर्तमान समय में सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने का व्यापक स्कोप है किंतु सर्वप्रथम शिक्षा आवश्यक है।

उपरोक्त अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित किया तथा विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा दिए जा रहे प्रोत्साहन के संदर्भ में बतलाया।

बेला पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राहुल मिश्रा ने बतलाया की प्रत्येक साल 28 फरवरी को डॉक्टर सी बी रमन के द्वारा किए गए अनुसंधान की याद में नेशनल साइंस डे मनाया जाता है। उपप्राचार्य श्री नितीश कुमार ने सभी आये हुए गणमान्य अतिथियों के साथ साथ अभिवावकों का आभार व्यक्त किया और आगे भी विद्यालय परिवार इस तरह के कार्यक्रम को बढ़ चढ़ कर करेगी साथ ही सभी शिक्षक गणो की मेहनत की सराहना की।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …