जन विस्वास रैली में शामिल होने के लिए भाकपा(माले) का जत्था ट्रेन से पटना रवाना।
हजारों की तादाद में लोगो दानापुर इंटरसिटी से पटना हुए रवाना।
रात से सुबह तक छोटी बड़ी गाड़ियों लोग पहुचेंगे पटना
दरभंगा महागठबंधन द्वारा 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में आयोजित जन विस्वास रैली में शामिल होने के लिए आज से ही लोगो का पटना जाना शुरू हो गया है। हजारों की संख्यां में सकरी स्टेशन, दरभंगा स्टेशन, लहेरियासराय स्टेशन, हायाघाट स्टेशन पर दानापुर इंटरसिटी, गंगासागर, व भागलपुर इंटरसिटी से बरौनी होते हुए से पटना पहुचेंगे।
दरभंगा स्टेशन पर राज्य कमिटी सदस्य शनिचरी देवी, अशोक पासवान, नेतृत्व कर रहे है। लहेरियासराय स्टेशन पर राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, विनोद सिंह, पप्पू पासवान, जिला परिषद सदस्य सुमिंत्रा देवी, हरि पासवान सहित कई लोगो ने किया। दरभंगा स्टेशन पर आइसा नेता मिथिलेश कुमार, रूपक कुमार ए लहेरियासराय स्टेशन पर माले नेता अवधेश सिंह ने लोगो को रवाना किया।
उक्त जानकारी देते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, व वरिष्ठ नेता आर के सहनी ने बताया की रैली में शामिल होने के लिए लोग बड़ी संख्या में ट्रेन से पटना रवाना हुए है। और शाम से लेकर कल सुबह तक बस, छोटा गाड़ी से भी माले कार्यकर्ता पटना पहुचेंगे।
माले नेता ने बताया की पटना की यह रैली ऐतिहासिक रैली साबित होगी और रैली से ही भाजपा को बिहार से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा।