हसनपुर थाना परिसर में होली के त्योहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक।
समस्तीपुर/ हसनपुर : थाना परिसर में होली व रमजान एवं लोकसभा चुनाव को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष निशा भारती की अध्यक्षता में की गई। जिसमें होली व रमजान को मद्देनजर रखते हुए त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक के दौरान थानाध्यक्ष निशा भारती ने कहा की त्योहारों पर कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी। हुड़दंग मचाने वालों को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा। इसलिए सभी त्योहारों को मिल जुलकर भाईचारा के साथ मनाएं। अगर किसी को कोई परेशानी आती है तो शीघ्र ही पुलिस को अवगत कराएं, जिससे की समस्या का समाधान किया जा सके। लोकसभा चुनाव करीब आ चुके हैं चुनाव में गड़बड़ी करने वाले एवं मतदाताओं को शराब परोसने पर भी सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही बीडीओ जय किशन ने कहा कि त्योहारों पर ऐसी कोई भी परंपरा नही डाली जाए जिससे की प्रशासन को सख्ती करनी पड़े। इस बैठक में थाना प्रभारी निशा भारती, एसआई रमेश कुमार, बीडीओ जयकिशन, रामचंद्र पासवान, मुखिया कैलाश महतो, मुखिया रणवीर पासवान, मुखिया पति बैजनाथ झा, रामचंद्र यादव, पंचायत समिति सदस्य किशन यादव सहित सरपंच व जनप्रतिनिधि और समाजसेवी मौजूद थे।