Breaking News

• एमबीए के नये सत्र में नामांकन को मिली हरी झंडी                             • एमबीए एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में …….. कई निर्णय

एमबीए के नये सत्र में नामांकन को मिली हरी झंडी

 

एमबीए एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में …….. कई निर्णय

 

शनिवार को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय वाणिज्य विभाग में संचालित स्ववित्त पोषित एमबीए के आगामी सत्र में नामांकन प्रक्रिया आरंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई। कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित सलाहकार समिति की बैठक में विगत शैक्षणिक सत्र 2023-25 के चयनित छात्रों के नामांकन को भी घटनोत्तर स्वीकृति प्रदान कर दी गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी शैक्षणिक सत्र 2024 26 में नामांकन के लिए *विभाग अध्यक्ष* विज्ञापन तथा प्रोस्पेक्टस आदि छपाई की प्रक्रिया आरंभ कर दें। नामांकन समय से हो और पूरी पारदर्शिता से हो, इसका ध्यान रखा जाए। बैठक में विगत 20 अक्टूबर 2022 की बैठक के अलावा अनुपालन प्रतिवेदन को भी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान कर दी। बैठक में विभाग के वरीय शिक्षक और दूरस्थ शिक्षा निदेशक प्रो हरे कृष्ण सिंह, वित्तीय सलाहकार डॉ दिलीप कुमार, कलानुशासक प्रो अजय नाथ झा, सीएम कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो मुश्ताक अहमद और गोपाल चौधरी आदि भी उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …